यूपी में कोरोना के संक्रमण से हालत बिगड़ी, नाइट कर्फ्यू के बाद भी 9,695 नए केस, 36 लोगों की मौत

गोरखपुर के सांसद रवि किशन गोरखपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में पहुंचे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है। आज हमारे अपने भारत देश की बनी हुई वैक्सीन है। वेंटिलेटर सारी सुविधाएं हैं। इसलिए अब दूसरों के कहने पर उनके बहकावे में न जाएं। रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी का इंतजार करें। एक-एक कर बारी-बारी आकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2021 2:11 PM IST / Updated: Apr 09 2021, 07:55 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) ।  यूपी में के नौ जिलों में गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद भी कोरोना वायरस के नए केस कम नहीं हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 9,695 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 36 लोगों के मौत की खबर है। बता दें कि इसके पहले बुधवार को 40 और गुरुवार को 39 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि प्रदेश में एक दिन पहले 24 घंटें में 8490 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना था, जो अब टूट गया है। 

नाइट कर्फ्यू वाले जिलों में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना संक्रमित मरीज
लखनऊ- 2934
प्रयागराज-1016
वाराणसी-845
कानपुर-522
गोरखपुर-333
गौतमबुद्धनगर- 225
झांसी-190
मेरठ-156
रायबरेली-145
मुरादाबाद-126
बांदा-119
मथुरा-117
चंदौली-111
अयोध्या-109
बरेली-103

रवि किशन ने लगवाया टीका, बोले-अफवाहों पर ध्‍यान न दें
गोरखपुर के सांसद रवि किशन गोरखपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में पहुंचे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है। आज हमारे अपने भारत देश की बनी हुई वैक्सीन है। वेंटिलेटर सारी सुविधाएं हैं। इसलिए अब दूसरों के कहने पर उनके बहकावे में न जाएं। रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी का इंतजार करें। एक-एक कर बारी-बारी आकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं। 

आंकड़ों से समझे पूरी स्थिति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 48306 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1.97 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। अब तक 3.63 करोड़ लोगों की जांच की गई है। प्रदेश में कोविड संक्रमण से अब तक 9,039 लोगों की मृत्यु हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कल प्रदेश में 1,97,479 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 86,000 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से की गई। अब तक प्रदेश में 3,63,44,993 सैंपल की जांच की गई है।

14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीका उत्सव 
कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रसार के बीच में प्रदेश में हर जिले में वैक्सीनेशन गति पकड़ चुका है। अब तक प्रदेश में 69,68,387 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 11,97,401 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें व्यापक स्तर पर टीका लगाने का काम किया जाएगा।

Share this article
click me!