गोरखपुर एसएसपी के एक्शन से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी के गोरखपुर जिले में एसएसपी के एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरियादियों की समस्या का समाधान न होने पर चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी को निलंबित तो वहीं तीन थानेदार को लाइन हाजिर किया।

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताडा के एक्शन में आने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तो वहीं चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और तीन थानेदारों को लाइनहाजिर किया गया। आपको बता दे यह पूरा मामला फरियादियों से जुड़ा हुआ है। जहां पर प्रशासन किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होने देना चाहती। तो ऐसे में कुछ पुलिसकर्मी है, जो थाने और चौकियों पर बैठकर पुलिस के आला अफसरों की इस रणनीति को फेल करने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर लगातार मुख्यमंत्री के आने पर उनके पास जा रहे या पुलिस के बड़े अधिकारियों के पास। ऐसे में थाने और चौकियों पर निस्तारण ना हो पाने से एसएसपी ने बीते दिनों पुलिस लाइन में फरियादियों को बुलाया और वहां पर पूरे एक्शन मूड में दिखे। इसके पश्चात कार्रवाई करते हुए कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड तो कुछ को निलंबित किया।

एक दूसरे के सामने बैठा कर समस्या का किया समाधान
बीते दिनों सोमवार को एसएसपी के पास काफी ज्यादा मात्रा में फरियादी पहुंचे। वहीं पिछले कुछ समय से लगातार मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी फरियादियों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से हमारे पास इतनी समस्याएं आ रही हैं। तो वहीं बुधवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन में फरियादियों और साथ ही संबंधित थाने और चौकियों के पुलिसकर्मियों को बुलाया। वहीं जिस फरियादी से संबंधित जो पुलिसकर्मी था, उसे फरियादी के सामने बैठाकर उसके समस्याओं से संबंधित सवाल पूछते और उचित जवाब ना मिलने पर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। कुछ ऐसे भी फरियादी निकले जिनकी समस्याओं का समाधान तत्काल कर दिया गया।

Latest Videos

112 फरियादियों में से किन थानों से आई अधिक फरियादियों की समस्या
एसएससी के सामने पुलिस लाइन में 112 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आए थे। जिनकी थाने पर शिकायत भी की गई थी। जिसमें चिलुआताल से 13, कैंट से 7, बांसगांव से 7, झगहा से 7, गोला से 6, पिपराइच से 6, गुलरिहा से 6, खजनी से 6, बड़हलगंज से 6, रामगढ़ताल से 6, सिकरीगंज से 5, गगहा से 5, चौरीचौरा से 5, सहजनवा से 4, कैंपियरगंज से 3, खोराबार से 3, गोरखनाथ से 3, शाहपुर से 2, पीपीगंज से 2, बेलघाट से 2, कोतवाली से 1, और हरपुर बुदहट से एक केस सामने आया था।

गोरखपुर: पुलिसकर्मियों ने सरकारी आवासों पर किया अवैध कब्जा, जारी हुआ नोटिस, जानिए कैसे होगी भरपाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025