मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर जल्द बढ़ाई जाएंगी ये सुविधाएं, मंथन जारी

Published : Jan 13, 2023, 03:41 PM IST
मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर जल्द बढ़ाई जाएंगी ये सुविधाएं, मंथन जारी

सार

मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर जल्द ही सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा। इस काम के लिए सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। 

वाराणसी: शहर के प्रमुख अंत्येष्टि स्थलों के विकास की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी जाएगी। मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इसके लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने नगर आयुक्त प्रणय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इस काम को लेकर सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। 

इन दो कामों को लेकर चल रहा है मंथन 
कार्य को लेकर अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने जानकारी दी कि मणिकर्णिका घाट पर दो योजनाएं प्रस्तावित हैं। इसमें से एक योजना के तहत यहां नगर निगम की ओर से अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए विश्रामालय बनवाना है। इसके अलावा कम शव को लकड़ी में जलाने वाले संयंत्र भी लगवाना है। इसके लिए संस्था से बातचीत चल रही है। जल्द ही इसको लेकर काम की शुरुआत होगी। काम की शुरुआत से पहले तमाम तैयार की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ओर से बैठकों का दौर जारी है। निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम करने और कर्मचारियों की सेफ्टी को लेकर भी बातचीत की जा रही है। 

डिजाइन और सुरक्षा पर किया जा रहा फोकस
आपको बता दें कि हरिश्चंद्र घाट पर दो नए शवदाह गृह का निर्माण भी करवाया जाना है। यहां पहले से ही दो शवदाह गृह मौजूद हैं। इसी के साथ यहां पर बैठने के अलावा मूलभूत सुविधाओं का विकास भी करना है। इन मूलभूत सुविधाओं में शौचालय, पेयजल, कुर्सियां, प्रकाश आदि की व्यवस्था की जाएगी। दोनों ही स्थानों पर होने वाले काम के लिए संस्थाओं के सीएसआर फंड को उपलब्ध करवाया जाएगा। बीते दिनों संस्था के लोगों ने इसके लिए संपर्क भी किया था। निर्माण से पहले डिजाइन और सुरक्षा पर अधिक फोकस किया जा रहा है। मोक्ष की नगरी में बनने वाले शवदाह गृह के डिजाइन को लेकर विशेष मंथन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह काम शुरू होगा।

लोहिया संस्थान के डॉक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, घर में पड़ा था शव, पास मिले कई इंजेक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा