इस शख्स ने PM मोदी को दिखाया काला झंडा, पिता ने पुलिस से कही ये बातें

Published : Feb 16, 2020, 06:15 PM IST
इस शख्स ने PM मोदी को दिखाया काला झंडा, पिता ने पुलिस से कही ये बातें

सार

पूछताछ में पुलिस से अजय यादव ने बताया कि मोदी सरकार में अपराध बढ़ गया है। बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं। इसका विरोध करने के लिए ऐसा किया हूं।

वाराणसी (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के आगे काला कपड़ा दिखाते हुए सामने कूदने वाला शख्स अजय यादव पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सतीश फौजी का बेटा है। वहीं, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस से बताया कि लड़का अर्धविक्षिप्त हो गया है, जिसके कारण ऐसी हरकत किया। 

अब खोजबीन में जुटी पुलिस
पीएम के काफिले में काला कपड़ा दिखाने वाले अजय यादव को एसपीजी ने तत्काल धक्के देकर किनारे कर दिया। इसके बाद प्रशासन में जानकारी होते ही अफरातफरी मच गई। मौके से उसे गिरफ्तार कर लंका थाने पहुंचाया गया जहां सूचना मिलते ही एसएसपी सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई। पुलिस के अनुसार अजय यादव और परिजनों के साथ ही कुछ अन्य सहयोग करने वालों की तलाश जारी है।

अजय ने पुलिस से कही ये बातें
पूछताछ में पुलिस से अजय यादव ने बताया कि मोदी सरकार में अपराध बढ़ गया है। बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं। इसका विरोध करने के लिए ऐसा किया हूं।

पहले भी ऐसी हरकतों से चर्चा में रहा है अजय
अजय यादव भेलूपुर थाने में इसके पहले जमकर हंगामा और दारोगा से मारपीट कर चुका है। नवंबर 2017 में प्रधानमंत्री के हाथ से लोकार्पण होने से पहले सामनेघाट पुल का फीता काटकर उद्घाटन करके सुर्खियों में आया था। इसके पहले दुर्गाकुंड इलाके में पीएम के काफिले के सामने एक युवक काला झंडा लेकर कूद गया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए