कानपुर में हुई हिंसा की वारदात के बाद चंद्रेश्वर हाता को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले की सूचना मिलने के साथ ही इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई है।
कानपुर: बेकनगंज में शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद चंद्रेश्वर हाता को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार को यह धमकी दी गई। इसकी सूचना मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। यह धमकी बीजेपी नेता को फोन करके दी गई। मामले में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि बवाल में घायल मुकेश ने अपने मुकदमे में आरोप लगाया था कि दूसरे वर्ग के लोग हिंदुओं के साथ हाता का अस्तित्व समाप्त करना चाहते हैं। लिहाजा साजिशन इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिससे हिंदू पक्ष के लोग अपनी मकान और दुकान को बेंचकर वहां से पलायन कर जाएं। इस प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की खोजबीन भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
फोन कॉल के माध्यम से दी गई धमकी
इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। चंद्रेश्वर हाता के रहने वाले अमित बाथम जो कि भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हैं उन्होंने पुलिस को धमकी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पास फोन काल आई जिसमें कहा गया कि चंद्रेश्वर हाता वालों को इस उपद्रव की कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बस्ती को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता ने तत्काल ही मामले में पुलिस के पास जाकर शिकायत की। पुलिस की ओर से मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। हालांकि धमकी मिलने के बाद चंद्रेश्वर हाता के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
कानपुर हिंसा: ड्रोन से रखी जा रही इमारतों के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर
कानपुर हिंसा: हयात के फोन से मिले 141 व्हाट्सऐप ग्रुप खुद उगल रहे कई राज, पल-पल का हो रहा था अपडेट