पुरानी रंजिश में दम्पत्ति समेत तीन की हत्या, हमलावर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Published : Sep 21, 2019, 11:12 AM IST
पुरानी रंजिश में दम्पत्ति समेत तीन की हत्या, हमलावर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

सार

.यूपी के मऊ में कल देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यहां पुरानी रंजिश में पति-पत्नी समेत तीन की हत्या कर दी गयी। सभी को धारदार हथियार से काट डाला गया। 

मऊ( UTTAR PRADESH ).यूपी के मऊ में कल देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यहां पुरानी रंजिश में पति-पत्नी समेत तीन की हत्या कर दी गयी। सभी को धारदार हथियार से काट डाला गया। आश्चर्य वाली बात ये है कि मृतक तीसरा व्यक्ति दम्पत्ति की हत्या करने आए बदमाशों में ही एक है। उसकी भी लाश घटना स्थल के पास ही पाई गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दिया है। 

यूपी के मऊ में रानीपुर थाना इलाके के ब्रम्हनपुरा के हुड़रा मठिया पूरवे में शुक्रवार देर रात तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। यहां पुरानी रंजिश में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ । खूनी संघर्ष में दम्पत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में एक हमलावर भी शामिल है। इसके अतितिक्त तीन लोग घायल भी हुए हैं। 

जमीनी विवाद को लेकर चल रही थी रंजिश 
ब्राह्मनपुरा गांव निवासी टुनटुन चौहान पुत्र रामअवध और शिवचंद चौहान पुत्र यमुना पड़ोसी हैं। दोनों के बीच गांव में मौजूद पोखरी की जमीन को पाटने की होड़ थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद भी चलता था। कई बार मामला पुलिस तक भी पहुंचा,दोंनो का शांतिभंग में चालान भी हो चुका है। शुक्रवार रात टुनटुन अपने आधा दर्जन साथियों को लेकर देवकी चौहान के पास पहुंचा और हमला बोल दिया। 

परिवार के साथ ट्यूबवेल पर सोने गया था मृतक शिवचंद 
शुक्रवार रात शिवचंद घर से भोजन करने के बाद अपनी पत्नी गीता (40) पिता देवकी (60) व दो बेटों राज (12) व गोलू (16) के साथ ट्यूबवेल पर सोने चला गया । शुक्रवार की आधी रात उसका पड़ोसी टुनटुन अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उसके ट्यूबवैल पर आया। बदमाशों ने बाहर सो रहे शिवचंद पर हमला बोल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर जैसे ही शिवचंद की पत्नी गीता बाहर निकली हमलावरों ने उसकी भी गड़ासे से काटकर हत्या कर दी।

घटना को दूसरा मोड़ देने के लिये खुद के साथी की हत्या
स्थानीय लोगों की माने तो शिवचंद और उसकी पत्नी की हत्या करने के बाद हमलावरों ने घटना में नया मोड़ देने के लिये खुद अपने साथी टुनटुन की हत्या कर दिया। हमले में मारे गये दंपति के बेटे गोलू के अनुसा हमलावरों ने उनके मां- बाप को मारने के बाद पूरे मामले को बदलने के लिये टुनटुन को मार डाला। एक साथ तीन हत्याओं से पूरा क्षेत्र दहल गया है। 

इलाके में दहशत, छावनी में तब्दील घटना स्थल 
एक साथ तीन हत्याओं से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। इसके मद्देनजर वहां भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गयी है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा दिया गया है। मृतक के बेटों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट