घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी

फ्लाइट से लखनऊ आ रहे तीन युवकों को अश्लीलता भारी पड़ गई। अश्लीलता के चलते ही घर पहुंचने के बजाए यह तीनों युवक जेल पहुंच गए। तीनों हैदराबाद से लखनऊ आ रहे थे। अश्लीलता के बाद सरोजनीनगर थाने में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया। 

लखनऊ: इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E866 से अपने घर जा रहे कुछ युवकों को जेल की हवा खानी पड़ गई। लखनऊ के रहने वाले कुलदीप कुमार पांडे, प्रदीप पांडे और ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी हैदराबाद से लखनऊ आ रहे थे। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने फ्लाइट में अश्लील हरकते कीं। यह तीनों व्यापारी गोमतीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

क्रू मेंबर के समझाने पर गाली-गलौज
पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार सफर के बीच यह तीनों युवक आपस में अश्लील हरकतें करने लगे। जब महिला क्रू मेंबर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह समझने के बजाए उससे भी अभद्रता करने लगें। जिसके बाद महिला क्रू मेंबर ने अनाउंसमेंट के जरिए उन्हें फ्लाइट के नियम और कायदों से अवगत करवाया। हालांकि यह तीनों युवक नहीं माने और गाली-गलौज करने लगें। 

Latest Videos

सिक्योरिटी इंचार्ज से भी अभद्रता
जब विमान चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचा तो यह पूरी घटना इंडिगो के असिस्टेंट मैनेजर सिक्योरिटी सौरभ कपूर को बताई गई। सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर से जब तीनों युवकों से बातचीत की गई तो वह तीनों इंचार्ज से भी गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान युवकों ने उन्हें धमकाने का भी प्रयास किया। जिसके बाद मामला एयरपोर्ट सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ तक पहुंचा। 

मामले को लेकर सीआईएसएफ ने सरोजनीनगर थाने पर पुलिस को सूचना दी। तीनों ही युवकों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी गई। सिक्योरिटी इंचार्ज सौरभ कपूर की ओर से दी गई तहरीर पर कुलदीप, प्रदीप और ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ मारपीट, धमकाने और सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि देर रात निजी मुचलके पर इन्हें छोड़ा गया। 

सपा ने फिर उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा, कहा- मनचलों और शोहदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे सरकार

अब सपा विधायक शहजिल के फार्म हाउस, दो बरातघर और मार्केट भी बुलडोजर के निशाने पर

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात