प्रेमी की हत्या के बाद घर के पीछे कुएं में फेंका शव, 2 साल बाद ऐसे गिरफ्तार हुई कातिल प्रेमिका

प्रेमिका की एक बहन वाराणसी में रहती है। परिजनों के मुताबिक वह जब वाराणसी आती तो अनिल से मिलती थी। दोनों का प्रेम परवान चढऩे लगा। इसी तरह अनिल भी महिला के घर अंबेडकरनगर में आने-जाने लगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2019 9:47 AM IST / Updated: Dec 30 2019, 03:21 PM IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। हत्यारिन प्रेमिका आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। कैंट रेलवे स्टेशन से पुलिस ने उसे दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि प्रेमिका पर आरोप था कि उसने अपने प्रेमी की हत्या के बाद उसके शव को घर की पीछे कुएं में फेंक दिया था, फिलहाल पुलिस आरोपी से हत्या के कारण को लेकर पूछताछ कर रही है ।

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
मंड़ुआडीह थाना के महेशपुर गांव निवासी अनिल कुमार जायसवाल की लव स्टोरी पूरी तरह से फिल्मी है। परिजनों के मुताबिक अनिल मोबाइल से ऐसे ही नंबर मिलाते-मिलाते एक अनजान युवती का नंबर मिल गया। युवक व युवती में बातचीत होने लगी और दोनों में प्रेम हो गया। करीब तीन वर्षों तक दोनों में बातचीत होती रही। 

इस तरह प्रेमी के पास आती थी प्रेमिका
प्रेमिका की एक बहन वाराणसी में रहती है। परिजनों के मुताबिक वह जब वाराणसी आती तो अनिल से मिलती थी। दोनों का प्रेम परवान चढऩे लगा। इसी तरह अनिल भी महिला के घर अंबेडकरनगर में आने-जाने लगा था। 

घर न लौटने पर दर्ज कराया था केस
संजीव जायसवाल ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल घर से पांच फरवरी 2017 को निकला था। शाम को घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई। कई दिनों बाद तक सुराग न मिलने पर मडुआाडीह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

मोबाइल की लोकशन से खुला राज
अनिल का कोई पता न चलने पर पिता बद्री नारायण जायसवाल तनाव ग्रस्त हो गए। 30 दिसंबर 2017 को उनकी भी मृत्यु हो गई थी। उधर परिवार के लोगों ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया। जांच में जुटी पुलिस को मृतक के मोबाइल का आखिरी लोकेशन लड़की के घर के पास बता रहा था। मृतक का शव चार महीने बाद प्रेमिका के घर पीछे वाले कुएं में मिला था।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!