प्रेमी की हत्या के बाद घर के पीछे कुएं में फेंका शव, 2 साल बाद ऐसे गिरफ्तार हुई कातिल प्रेमिका

Published : Dec 30, 2019, 03:17 PM ISTUpdated : Dec 30, 2019, 03:21 PM IST
प्रेमी की हत्या के बाद घर के पीछे कुएं में फेंका शव, 2 साल बाद ऐसे गिरफ्तार हुई कातिल प्रेमिका

सार

प्रेमिका की एक बहन वाराणसी में रहती है। परिजनों के मुताबिक वह जब वाराणसी आती तो अनिल से मिलती थी। दोनों का प्रेम परवान चढऩे लगा। इसी तरह अनिल भी महिला के घर अंबेडकरनगर में आने-जाने लगा।   

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। हत्यारिन प्रेमिका आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। कैंट रेलवे स्टेशन से पुलिस ने उसे दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि प्रेमिका पर आरोप था कि उसने अपने प्रेमी की हत्या के बाद उसके शव को घर की पीछे कुएं में फेंक दिया था, फिलहाल पुलिस आरोपी से हत्या के कारण को लेकर पूछताछ कर रही है ।

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
मंड़ुआडीह थाना के महेशपुर गांव निवासी अनिल कुमार जायसवाल की लव स्टोरी पूरी तरह से फिल्मी है। परिजनों के मुताबिक अनिल मोबाइल से ऐसे ही नंबर मिलाते-मिलाते एक अनजान युवती का नंबर मिल गया। युवक व युवती में बातचीत होने लगी और दोनों में प्रेम हो गया। करीब तीन वर्षों तक दोनों में बातचीत होती रही। 

इस तरह प्रेमी के पास आती थी प्रेमिका
प्रेमिका की एक बहन वाराणसी में रहती है। परिजनों के मुताबिक वह जब वाराणसी आती तो अनिल से मिलती थी। दोनों का प्रेम परवान चढऩे लगा। इसी तरह अनिल भी महिला के घर अंबेडकरनगर में आने-जाने लगा था। 

घर न लौटने पर दर्ज कराया था केस
संजीव जायसवाल ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल घर से पांच फरवरी 2017 को निकला था। शाम को घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई। कई दिनों बाद तक सुराग न मिलने पर मडुआाडीह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

मोबाइल की लोकशन से खुला राज
अनिल का कोई पता न चलने पर पिता बद्री नारायण जायसवाल तनाव ग्रस्त हो गए। 30 दिसंबर 2017 को उनकी भी मृत्यु हो गई थी। उधर परिवार के लोगों ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया। जांच में जुटी पुलिस को मृतक के मोबाइल का आखिरी लोकेशन लड़की के घर के पास बता रहा था। मृतक का शव चार महीने बाद प्रेमिका के घर पीछे वाले कुएं में मिला था।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए