बहराइच में पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी सभासद ने खून से लिखा पत्र, सुनवाई ना होने पर दी ऐसी धमकी

Published : Nov 13, 2022, 03:25 PM IST
बहराइच में पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी सभासद ने खून से लिखा पत्र, सुनवाई ना होने पर दी ऐसी धमकी

सार

यूपी के बहराइच में बीजेपी पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष और नामित सभासद डीएम को खून से पत्र लिखा है। उन्होंने वार्ड आरक्षण में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर वह सड़कों पर उतरेंगे। 

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष व नामित सभासद ने खून से पत्र लिखकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके वार्ड में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या को कम कर दिया गया है। वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल ने मांगे पूरी न होने से आहत होने पर खून से पत्र लिखा है। बता दें कि जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल ने डॉ. दिनेश चंद्र, नगर विधायक अनुपमा जायसवाल व महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को पत्र लिखा है।

नस काटने की दी है चेतावनी
इस दौरान उन्होंने ईओ नगर पालिका बाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अन्य पार्टियों को फायदा पहुंचाने के लिए ईओ द्वारा पिछड़ों की संख्या में धांधली की गई है। संजय जायसवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 22 चिक्कीपुरा में पिछड़ों की संख्या 1610 है। जिसमें धांधली कर इसे घटाकर 1430 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया है जिससे कि यह सीट पिछड़ी आरक्षित ना हो पाए। इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो इस बार वह कार्यालय में घुसकर अपने हाथों की नस काट देंगे। उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए जो भी संघर्ष करना होगा वो करने के लिए वह तैयार हैं।  

आरोपों का बताया निराधार
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह धांधली करने के लिए एक सभासद को ढाईं लाख रुपए मिले हैं। शिकायत के बाद भी मामले पर कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए अपनी सरकार में और भाजपा कार्यकर्ता होने के बाद भी वह इस धांधली के खिलाफ सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी नस काट कर दिखाएंगे कि पिछड़ों का खून इतना भी खराब नहीं है। वहीं बहराइच ईओ नगर पालिका परिषद बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। 

प्रेम विवाह करने पर पिता ने 1 लाख में बेंच डाली अपनी बेटी, फिर पीड़िता के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द