बाबा विश्वनाथ की भूमि से CAA विरोधियों को PM मोदी की दो टूक; कहा, हम अपने फैसले पर कायम हैं और रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है। अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जब इतनी बड़ी जमीन होगी तो मंदिर की भव्यता और दिव्यता और बढ़ेगी। 

Ankur Shukla | Published : Feb 16, 2020 3:44 AM IST / Updated: Feb 16 2020, 03:53 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना हो या फिर CAA, वर्षों से देश को इन फैसले का इंतजार था। पीएम ने कहा कि दुनिया भर के दबाव के बावजूद सरकार CAA पर कायम है।


पीएम ने दी 1200 करोड़ की सौगात

वाराणसी में पीएम ने  1200 करोड़ रुपए की 34 योजनाओं का उद्घाटन और 14 का शिलान्यास किया हैं। इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण और उनकी 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी शामिल है। साथ ही पीएम ने कैंट स्टेशन पर काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाई।

 राम मंदिर की और बढ़ेगी भव्यता और दिव्यता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है। अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जब इतनी बड़ी जमीन होगी तो मंदिर की भव्यता और दिव्यता और बढ़ेगी। 

राष्ट्र का मतलब जीत हासिल करना नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में राष्ट्र का ये मतलब कभी नहीं रहा कि किसने कहां जीत हासिल की, किसकी कहां हार हुई। हमारे यहां राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से सृजित हुआ है, यहां रहने वालों के सामर्थ्य से बना है। 

फौजी के सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा
जंगमबाड़ी मठ से निकलने बाद करीब साढ़े 12 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों में अफरा-तफरी मच गई थी, क्योंकि यहां एक युवक ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखा दिया। हालांकि काला झंडा दिखाने वाले युवक की पहचान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी के बेटे अजय यादव के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इस तरह पीएम की सुरक्षा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बड़ी सावधानी रखी जा रही है। 10 कमांडो की टीम के जनपद के अलावा बाहर से 300 इंस्पेक्टर व दारोगा की तैनाती की गई है। रूट ड्यूटी के अलावा घरों की छतों पर फोर्स लगाई गई है। एटीएस की कई टीमों व बम निरोधक दस्ते की 18 टीमों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसके अलावा वाराणसी जिले के 3500 पुरुष व महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, 49 डीएसपी पूरी टीम पर निगरानी रखेंगे।

Share this article
click me!