आगरा में आज होंगे ट्रंप, इस तरह होगी सुरक्षा, काफिले में शामिल हर वाहन की चौंकाने वाली है ये खासियत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा सबसे अलग और हाईटेक है। भारत दौरे पर आए ट्रंप के काफिले में शामिल होने वाले हर वाहन की खास विशेषता है, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम होंगे।

Ankur Shukla | Published : Feb 24, 2020 3:21 AM IST / Updated: Feb 24 2020, 09:32 AM IST

आगरा (Uttar Pradesh)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा सबसे अलग और हाईटेक है। भारत दौरे पर आए ट्रंप के काफिले में शामिल होने वाले हर वाहन की खास विशेषता है, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम होंगे। काफिले की शुरुआत में नौ अत्याधुनिक बाइक सवार (स्वीपर्स) से हो रही है। इसके बाद बाकी वाहनों में बीस्ट कार भी शामिल रहेगी। हेलीकॉप्टर से निगरानी होती है। काफिले में अमेरिकी डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्टाफ भी होगा। मरीन सहित दो हेलीकॉप्टर और बीस्ट गाड़ी सहित कई वाहन आगरा पहुंच चुके हैं। इन्हें विमानों से लाया गया। जिनकी निगरानी की जा रही है।

इस तरह काफिले की होती है शुरूआत
काफिले में सबसे आगे पुलिस की बीएमडब्ल्यू होती है। इसके बाद अमेरिकी एसयूवी और उसके पीछे दो लिमोजिन कारें चल रही होती हैं। उसके ठीक पीछे एक शेवरलेट वाहन, एसयूबी और पहली लिमोजिन में हथियारबंद एजेंट्स, सीक्रेट सर्विस के लोग होते हैं, जो किसी भी अप्रिय स्थिति में मोर्चा संभाल लेते हैं। उनके पास नाइट विजन गॉग्ल्स, ग्रेनेड और तमाम तरह के आधुनिक हथियार होते हैं।

कमांडों होते हैं ड्राइवर
मसलन आगे ड्राइवर की सीट के साथ पूरा कम्युनिकेशन सेंटर भी चल रहा होता है। ये वाहन जीपीएस से लैस होता है। ड्राइवर खुद जाबांज कमांडो होता है, वो ऐसा खास शौफर होता है, जो किसी भी हालत में कार को ड्राइव करने में सक्षम होता है। उसका केबिन कांच से अलग रहता है। पीछे ट्रंप छह या सात लोगों के साथ बैठ सकते हैं, लेकिन हर सीट को ग्लास से चैंबर के रूप में अलग कर सकते हैं। इस ग्लास को ऊपर नीचे करने का बटन प्रेसीडेंट के पास होता है।

सीट के बगल सेटेलाइट फोन 
जिस सीट पर प्रेसीडेंट बैठते हैं, उसके बगल में सेटेलाइट फोन होता है, जिससे वो सीधे पेंटागन और उप राष्ट्रपति से बात कर सकते हैं। उनके पास पैनिक बटन और ऑक्सीजन सप्लाई बटन भी होता है। राष्ट्रपति की ओर का कार का गेट आठ इंच की मोटी स्टील, एल्यूमिनियम, टिटेनियम और सिरेमिक का बना होता है। कार की विंडो और आगे की स्क्रीन ग्लास के पांच लेयर्स से बनी होती है। इसमें केवल एक विंडो ही खुलती है, वो भी केवल तीन इंच, ये ड्राइवर की विंडो होती है।

ये है वाहनों की खासियत
स्वीपर्स- ट्रंप की सुरक्षा में यह सबसे आगे चलते हैं। 9 बाइक सवार अमेरिकी पुलिसकर्मी होते हैं। यह पलक झपकते किसी खतरे को भांप लेते हैं। यह एंटी हाईजैकिंग ड्राइविंग में माहिर होते हैं।

रूट कार-काफिले में रूट कार होती है। यह पुलिस की बीएमडब्ल्यू होती है।

लीड कार-काफिले में यह कार अहम है। यह बीस्ट कार से आगे चलती है। इसमें सुरक्षा कर्मी सवार होते हैं।

दो सपोर्ट बस-इसमें ट्रंप के सुरक्षा घेरा बनाने वाले कर्मी बैठते हैं। कार रुकने से पूर्व यह उतरकर घेरा बना लेते हैं।

प्रेस बस- प्रमुख अमेरिकी न्यूज सर्विस और व्हाइट हाउस की टीम रहती है।

पिछले गार्ड- बाहरी खतरों से बचाने के लिए अमेरिकी पुलिस कर्मी रहते हैं।

हॉफ बैक- काफिले की इस गाड़ी में क्लोज प्रोटक्शन ग्रुप के सुरक्षा कर्मी सवार होते हैं।

वाच टॉवर-रिमोट कंट्रोल बम और हथियारों को रोकने में यह वाहन कारगर है। यह वाहन किसी भी खतरे को जल्द भांप लेता है।

कंट्रोल कार-न्यूक्लियर बटन के साथ सैन्य अफसर इसी में बैठते हैं।

हॉक आइ-काफिले में शामिल इस कार में सीक्रेट सर्विस काउंटर असाल्ट टीम रहती है।

बीस्ट-अमेरिकी राष्ट्रपति की यह कार है। यह कार किसी भी तरीके के हमले को झेल सकती है। साथ ही इसमें नाइट विजन कैमरा से लेकर हथियार व अन्य उपकरण लगे हैं।

स्पेयर कार-बीस्ट गाड़ी के ठीक पीछे चलती है। यह गाड़ी हुबहू बीस्ट की तरह होती है। हमलावरों को भटकाने के लिए यह कार होती है।

हजमत यूनिट- काफिले में सेंसर से लैस टीम रहती है। यह टीम बायोलॉजिकल, न्यूक्लियर और केमिकल हमले से बचाती है। टीम के पास कई खास तरीके के उपकरण होते हैं।

इस तरह होगी ट्रंप की हाईटेक सुरक्षा

ट्रम्प के दौरे के लिए 400 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा यूपी पुलिस के 10 हजार जवानों के साथ सीआईएसएफ, पैरामिलेट्री, एटीएस, पीएसी आरएएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहेंगी अमेरिका के सात हेलीकॉप्टर आसमान से निगरानी करेंगे। स्नाइपरों के साथ पुलिसकर्मी भी नीचे की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दूर तक निगरानी करने के लिए छतों पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट विजन दूरबीन दी जाएंगी। 80 दूरबीन लखनऊ से मंगवाई गई हैं। 6000 पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाने है। खुफिया एजेंसियों के लगभग 200 अधिकारियों के साथ अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों की एडवांस टीम आगरा में डेरा डाले हुए हैं। 

ये है ट्रंप का कार्यक्रम
शाम 4.45 बजे : अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे
4.55 बजे : एयरफोर्स से होटल अमर विलास के लिए रवानगी।
5.15 बजे : होटल अमर विलास पहुंचेंगे।
5.20 बजे : होटल में बीस्ट से उतरकर गोल्फ कार्ट में सवार होंगे
5.25 बजे : ताज पूर्वी गेट पहुंचेंगे
6.25 बजे : ट्रंप परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे
6.30 बजे : ताज से वापस होटल अमर विलास पहुंचेंगे और बीस्ट में सवार होंगे
6.45 बजे : आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे, फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Share this article
click me!