UP BOARD रिजल्ट: CM योगी ने दी छात्रों को शुभकामनाएं , कहा- भगवान राम की कृपा से परिणाम अच्छा हो

Published : Jun 27, 2020, 12:19 PM ISTUpdated : Jun 27, 2020, 12:22 PM IST
UP BOARD रिजल्ट: CM योगी ने दी छात्रों को शुभकामनाएं , कहा- भगवान राम की कृपा से परिणाम अच्छा हो

सार

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम अब से थोड़ी देर बाद लखनऊ में घोषित होगा। cm योगी ने परीक्षा परिणाम आने से पहले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर अच्छे परिणाम की कामना की है।

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज दोपहर घोषित किया जाएगा। शनिवार को यूपी बोर्ड के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा, जब राजधानी लखनऊ से डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा एक साथ 10वीं व 12 वीं का रिजल्ट घोषित करेंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम अब से थोड़ी देर बाद लखनऊ में घोषित होगा। cm योगी ने परीक्षा परिणाम आने से पहले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर अच्छे परिणाम की कामना की है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है "आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।" 

51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का आएगा रिजल्ट 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा में करीब 56,11,072 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन, इसमें से 480591 ने परीक्षा छोड़ दी थी। ऐसे में 51,30,481 परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड ने संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपायों के साथ कापियों का मूल्यांकन कराकर रिजल्ट तैयार कराया। हाईस्कूल में 30,24,632 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 16,62,334 छात्र व 13,62,298 छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं इंटर में 25,86,440 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र व 11,21,836 छात्राएं पंजीकृत हैं।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट 
यूपी बोर्ड का रिजल्ट विद्यार्थी इन वेबसाइट्स  www.upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresult.nic.in और upmsp.nic.in पर देख सकेंगे। बोर्ड का रिजल्ट तैयार हो चुका है और किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने शुक्रवार को ही इसकी टेस्टिंग कर तैयारी को पुख्ता किया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में शामिल परीक्षार्थी व उनके अभिभावक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। इस वर्ष से यूपी बोर्ड की मार्कशीट पर एक बार कोड भी दिया होगा। बार कोड का प्रयोग करके मार्कशीट को आसानी से ऑनलाइन वैरीफाई किया जा सकेगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video