पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कर रहे हैं सफर तो जान लें आज से हो रहा ये बड़ा बदलाव

Published : May 01, 2022, 08:30 AM ISTUpdated : May 01, 2022, 08:32 AM IST
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कर रहे हैं सफर तो जान लें आज से हो रहा ये बड़ा बदलाव

सार

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की वसूली रविवार से शुरू हो चुकी है। एक सप्ताह के भीतर यहां फास्टैग से वसूली भी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। 

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार एक मई से टोल वसूला जाएगा। इसके लिए लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ में टोल की दरों को तय कर दिया गया है। जिसके बाद यदि आप इस पर सफर कर रहे हैं तो कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपए अदा करने होंगे। इसी के साथ हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या फिर मिनी बसों के लिए 1065 रुपए, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपए अदा करने होंगे। वहीं इस पर भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम), भू-गतिमान उपस्कर या बहुधुरीय यान (एमएवी 3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपए और विशाल यान (ओवरसाइज्ड व्हीकल सात से अधिक धुरीय वाले) के लिए 4185 रुपए अदा करने होंगे। 

एजेंसी को कैबिनेट से मिल चुका अनुमोदन 
इसको लेकर जानकारी यूपीडा के मुख्य कार्यपाल अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। उनके द्वारा बताया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थापित किए गए समस्त टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन और 12 पेट्रोलिंग वाहन व 6 एंबुलेंस के लिए चयनित की गई एजेंसी को कैबिनेट से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। जिसके बाद राज्य सरकार को टोल वसूली के साथ ही वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो जाएगा। 

2 मुख्य समेत 13 टोल प्लाजा 
वहीं यदि किसी को आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। आपको बता दें कि लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक 2 मुख्य टोल प्लाजा होंगे। इसी के साथ कुल 13 टोल प्लाजा होंगे। वहीं एक्सप्रेस वे पर बीच के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर भी 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे। यदि बीच में कहीं से भी सफर शुरू करना है तो टोल टैक्स देना होगा। टोल की ये निर्धारित दरें चालू वित्त वर्ष में प्रभावी होंगी।

एक सप्ताह में होगी फास्टैग से भुगतान की सुविधा  
वहीं यूपीडा सूचना सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय की ओर से बताया गया कि रविवार सुबह आठ बजे से टोल लगना प्रारंभ हो गया है। इसी के साथ एक सप्ताह में टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था को भी कर लिया जाएगा। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर