पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कर रहे हैं सफर तो जान लें आज से हो रहा ये बड़ा बदलाव

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की वसूली रविवार से शुरू हो चुकी है। एक सप्ताह के भीतर यहां फास्टैग से वसूली भी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। 

Gaurav Shukla | Published : May 1, 2022 3:00 AM IST / Updated: May 01 2022, 08:32 AM IST

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार एक मई से टोल वसूला जाएगा। इसके लिए लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ में टोल की दरों को तय कर दिया गया है। जिसके बाद यदि आप इस पर सफर कर रहे हैं तो कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपए अदा करने होंगे। इसी के साथ हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या फिर मिनी बसों के लिए 1065 रुपए, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपए अदा करने होंगे। वहीं इस पर भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम), भू-गतिमान उपस्कर या बहुधुरीय यान (एमएवी 3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपए और विशाल यान (ओवरसाइज्ड व्हीकल सात से अधिक धुरीय वाले) के लिए 4185 रुपए अदा करने होंगे। 

एजेंसी को कैबिनेट से मिल चुका अनुमोदन 
इसको लेकर जानकारी यूपीडा के मुख्य कार्यपाल अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। उनके द्वारा बताया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थापित किए गए समस्त टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन और 12 पेट्रोलिंग वाहन व 6 एंबुलेंस के लिए चयनित की गई एजेंसी को कैबिनेट से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। जिसके बाद राज्य सरकार को टोल वसूली के साथ ही वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो जाएगा। 

Latest Videos

2 मुख्य समेत 13 टोल प्लाजा 
वहीं यदि किसी को आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। आपको बता दें कि लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक 2 मुख्य टोल प्लाजा होंगे। इसी के साथ कुल 13 टोल प्लाजा होंगे। वहीं एक्सप्रेस वे पर बीच के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर भी 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे। यदि बीच में कहीं से भी सफर शुरू करना है तो टोल टैक्स देना होगा। टोल की ये निर्धारित दरें चालू वित्त वर्ष में प्रभावी होंगी।

एक सप्ताह में होगी फास्टैग से भुगतान की सुविधा  
वहीं यूपीडा सूचना सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय की ओर से बताया गया कि रविवार सुबह आठ बजे से टोल लगना प्रारंभ हो गया है। इसी के साथ एक सप्ताह में टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान की व्यवस्था को भी कर लिया जाएगा। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts