घटना के बाद से कोहराम मच गया। गांव में पुलिस लगातार चक्रमण कर रही है। साथ ही मृतक के पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बरेली (Uttar Pradesh)। गेहूं मड़ाई के एवज में कम पैसा लेना एक ट्रैक्टर मालिक को भारी पड़ गया। इसे लेकर दो ट्रै्क्टर मालिकों में विवाद हो गया। कम पैसा लेकर मड़ाई करने वाले ट्रैक्टर मालिक की गुस्से में आकर दो लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं, मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। यह घटना सिरौली थाना क्षेत्र के नसरतगंज गांव की है।
यह है पूरा मामला
नसरतगंज में गेहूं की मड़ाई का कार्य कुछ किसानों द्वारा कराया जा रहा है। गांव में रहने वाला किसान प्रेमपाल ट्रैक्टर व थ्रेसर से मड़ाई करने के एवज में 20 पीपा गेंहू पर एक पीपा गेहूं ले रहा था, जबकि विपक्षी 15 पीपा गेंहू की मड़ाई पर 1 पीपा गेहूं ले रहे है। विपक्षियों ने प्रेमपाल पर रेट खराब करने का आरोप लगाते हुए उतना ही रेट लेने की बात कहीं। इस बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया।
मौत होने तक मारते रहे गोली
विवाद के दौरान विपक्षियों ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर मालिक प्रेमपाल पर हमला बोल दिया। उसे तब तक गोलियां मारते रहे जब तक की मौत नहीं हो गई। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी हैं।
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद से कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।