खराब मौसम के चलते एयरक्राफ्ट खेत में गिरा, ट्रेनी पायलट की मौत

अमेठी के इंदिर गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी(IGRUA) का फोर सीटर टीबी-20 एयरक्राफ्ट (Trainee aircraft crashes) सोमवार को आजमगढ़ में क्रैश होने से ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। हादसे की वजह खराब मौसम माना जा रहा है। हादसे में कुणाल सरन नामक पायलट की मौत की खबर है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 8:58 AM IST

आजमगढ़, उत्तरप्रदेश. आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फरीद्दीनपुर गांव में सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से पायलट की मौत हो गई। यह अमेठी के इंदिर गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी(IGRUA) का फोर सीटर टीबी-20 एयरक्राफ्ट बताया जाता है। हादसे की वजह खराब मौसम माना जा रहा है। हादसे में कुणाल सरन नामक पायलट की मौत की खबर है। एयरक्राफ्ट खेत में गिरने के बाद एक जोरदार धमाका हुआ। यह आवाज सुनकर गांववाले घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत सरायमीर थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने ट्रेनी पायलट को देखा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Latest Videos


गांववालों ने बताया कि उन्होंने एयरक्राफ्ट को आसमान में हिचकोले खाते हुए जमीन पर गिरते देखा था। खेत में गिरते ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई। पायलट का शव एयरक्राफ्ट के मलबे से करीब 400 मीटर दूर पानी में पड़ा मिला।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया