लखनऊ के इस हॉस्पिटल में इंटर पास कर रहे थे मरीज का इलाज, निरीक्षण पर पहुंची टीम भी हुई हैरान

Published : Oct 03, 2022, 12:45 PM ISTUpdated : Oct 03, 2022, 12:46 PM IST
लखनऊ के इस हॉस्पिटल में इंटर पास कर रहे थे मरीज का इलाज, निरीक्षण पर पहुंची टीम भी हुई हैरान

सार

लखनऊ के अमन हॉस्पिटल में इंटर पास छात्रों के द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा था। जब टीम निरीक्षण के लिए दुबग्गा स्थित अस्पताल में पहुंची तो सभी हैरान रह गए। अस्पतालों के संचालन पर रोक की संस्तुति की गई। 

लखनऊ: दुबग्गा इलाके के अमन हॉस्पिटल में इंटर पास युवक भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे थे। रविवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में छापा मारा तो कई अनियमितताएं सामने आईं। अस्पताल में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। दो मरीज जो भर्ती थे उनके इलाज में लगे युवकों के पास कोई मेडिकल क्षेत्र का अनुभव भी नहीं था। दोनों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट की पाई गई। अस्पताल में चल रही फार्मेसी का लाइसेंस भी नहीं था। आग से बचाव के इंतजाम भी नदारद थे।

अस्पताल के संचालन पर रोक की संस्तुति
टीम ने अस्पताल के संचालन पर रोक की संस्तुति दी है। वहीं इस बीच यहां पर भर्ती दोनों मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने सभी अस्पतालों, नर्सिंग होमों, लैबों और डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालकों और डॉक्टरों का ब्योर फोटो के साथ संस्थान के गेट पर लगाने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि सितंबर में आईजीआरएस पोर्टल पर अमल हॉस्पिटल में अनियमितता की शिकायत की गई थी। आरोप था कि अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं है और इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। शिकायत के बाद सीएमओ के निर्देश पर सिल्वर जुबली यूनिट प्रभारी डॉ. प्रियंका, एडिशनल सीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव के द्वारा छापेमारी की गई।

अस्पताल संचालन से जुड़े दस्तावेज नहीं हो सके उपलब्ध
छापेमारी में दो मरीज अस्पताल में भर्ती मिले इसमें एक झुलसा था और दूसरे मरीज का ऑपरेशन हो चुका था। पूछताछ में सामने आया कि मरीज का दूसरे अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर वहां भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में मौके पर एएनएम भी मिली। एडिशनल सीएमओ अनूप श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि अस्पताल संचालक अबरार बीयूएमएस डॉक्टर हैं। उनके द्वारा अस्पताल संचालन से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए। निरीक्षण में यहां ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। लेकिन फिर भी एक मरीज सर्जरी के बाद यहां भर्ती मिला। अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी नहीं है और फार्मेसी का लाइसेंस भी नहीं था। 

बुलंदशहर में रिश्ता हुआ शर्मसार, युवक ने चाची के साथ की ऐसी हरकत, विरोध करने पर दंपति के साथ हुई मारपीट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर