लखनऊ के इस हॉस्पिटल में इंटर पास कर रहे थे मरीज का इलाज, निरीक्षण पर पहुंची टीम भी हुई हैरान

लखनऊ के अमन हॉस्पिटल में इंटर पास छात्रों के द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा था। जब टीम निरीक्षण के लिए दुबग्गा स्थित अस्पताल में पहुंची तो सभी हैरान रह गए। अस्पतालों के संचालन पर रोक की संस्तुति की गई। 

लखनऊ: दुबग्गा इलाके के अमन हॉस्पिटल में इंटर पास युवक भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे थे। रविवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में छापा मारा तो कई अनियमितताएं सामने आईं। अस्पताल में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। दो मरीज जो भर्ती थे उनके इलाज में लगे युवकों के पास कोई मेडिकल क्षेत्र का अनुभव भी नहीं था। दोनों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट की पाई गई। अस्पताल में चल रही फार्मेसी का लाइसेंस भी नहीं था। आग से बचाव के इंतजाम भी नदारद थे।

अस्पताल के संचालन पर रोक की संस्तुति
टीम ने अस्पताल के संचालन पर रोक की संस्तुति दी है। वहीं इस बीच यहां पर भर्ती दोनों मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने सभी अस्पतालों, नर्सिंग होमों, लैबों और डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालकों और डॉक्टरों का ब्योर फोटो के साथ संस्थान के गेट पर लगाने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि सितंबर में आईजीआरएस पोर्टल पर अमल हॉस्पिटल में अनियमितता की शिकायत की गई थी। आरोप था कि अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं है और इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। शिकायत के बाद सीएमओ के निर्देश पर सिल्वर जुबली यूनिट प्रभारी डॉ. प्रियंका, एडिशनल सीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव के द्वारा छापेमारी की गई।

Latest Videos

अस्पताल संचालन से जुड़े दस्तावेज नहीं हो सके उपलब्ध
छापेमारी में दो मरीज अस्पताल में भर्ती मिले इसमें एक झुलसा था और दूसरे मरीज का ऑपरेशन हो चुका था। पूछताछ में सामने आया कि मरीज का दूसरे अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर वहां भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में मौके पर एएनएम भी मिली। एडिशनल सीएमओ अनूप श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि अस्पताल संचालक अबरार बीयूएमएस डॉक्टर हैं। उनके द्वारा अस्पताल संचालन से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए। निरीक्षण में यहां ऑपरेशन की सुविधा नहीं है। लेकिन फिर भी एक मरीज सर्जरी के बाद यहां भर्ती मिला। अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी नहीं है और फार्मेसी का लाइसेंस भी नहीं था। 

बुलंदशहर में रिश्ता हुआ शर्मसार, युवक ने चाची के साथ की ऐसी हरकत, विरोध करने पर दंपति के साथ हुई मारपीट

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh