Uttar Pradesh में दो सड़क हादसों में 8 की मौत, ट्रक के नीचे कार दबने से तीन पुलिसकर्मी मारे गए

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात को हुए दो भीषण सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना उन्नाव और दूसरी रामपुर में घटी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार रात को हुए दो भीषण सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना उन्नाव जिले में घटी। यहां एक ट्रक पुलिस की कार पर पलट गई। ट्रक के नीचे दबने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जिसमें दो महिला सिपाही थी। वहीं, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

दूसरी घटना रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में घटी। यहां कार की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। टांडा के एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि 5 लोगों की मौत हो गई है। चालक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कार में सवार सभी 6 लोग शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे। 

Latest Videos

UP के उन्नाव में पुलिस की कार पर पलटा ट्रक
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिला सिपाही थी। हादसा उन्नाव जिले में सफीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर महदी खेड़ा पुलिया के पास हुआ। एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक करने के चक्कर में अपना संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक डायल 112 की पीआरवी गाड़ी पर पलट गया। पुलिस की इनोवा गाड़ी करौंदी प्वाइंट से आकर एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर जा रही थी। इसी दौरान उन्नाव की ओर से आ रहा ट्रक उसपर पलट गया। ट्रक के नीचे आने से कार पिचक गई और उसमें सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, आनंद नाम के एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। 

दो महिला सिपाहियों की मौत
हादसे में मारी गईं महिला सिपाहियों की पहचान शशिकला यादव और रीता कुशवाहा के रूप में हुई है। वहीं, गाड़ी चला रहे मुख्य आरक्षी कृष्णेन्द्र की भी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए। इसी बीच सफीपुर कोतवाली थाना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार पर से ट्रक को हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया।

जेसीबी के ड्राइवर ने काफी कोशिश की, लेकिन ट्रक को नहीं हटा पाया। इसके बाद बड़े क्रेन को बुलाया गया। क्रेन की मदद से ट्रक को कार पर से हटाया जा सका। इसके बाद कार में फंसे पुलिसकर्मियों के शवों को निकाला जा सका। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायल पुलिसकर्मी को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। 

 

ये भी पढ़ें

UAE में पकड़ा गया Mumbai Blast का आरोपी अबु बक्र, दाऊद इब्राहिम का है करीबी

Thiruvananthapuram gold smuggling case की मुख्य आरोपी स्वप्ना ने तोड़ी चुप्पी, केरल में राजनीतिक भूचाल

Punjab Assembly Election के स्टार प्रचारकों में Navjot Sidhu का नाम Charanjit Channi से उपर रखने के मायने?

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?