एंकर ने न किया होता मैसेज तो जिंदा होती पत्नी, आखिरी समय पर वो फोटो देख बदल गया था कातिल का इरादा

Published : Oct 18, 2019, 07:11 PM IST
एंकर ने न किया होता मैसेज तो जिंदा होती पत्नी, आखिरी समय पर वो फोटो देख बदल गया था कातिल का इरादा

सार

यूपी के इटावा में 14 अक्टूबर को हुई न्यूज एंकर अजितेश मिश्रा की पत्नी दिव्या की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड की पूरी साजिश अजितेश ने नोएडा में बैठकर रची थी। पुलिस ने मामले में 3 लोग को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

इटावा (Uttar Pradesh). यूपी के इटावा में 14 अक्टूबर को हुई न्यूज एंकर अजितेश मिश्रा की पत्नी दिव्या की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड की पूरी साजिश अजितेश ने नोएडा में बैठकर रची थी। पुलिस ने मामले में 3 लोग को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। 

क्या है पूरा मामला 
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा बल सिंह इलाके का है। यहां रहने वाले अजितेश मिश्रा ग्रेटर नोएडा में एक न्यूज चैनल में एंकर हैं। उनकी पत्नी दिव्या (27) यहां ससुर प्रमोद और उनकी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी। अजितेश के साथ चैनल में काम करने वाले अखिल को दिव्या मुंहबोला भाई मानती थी। उसे राखी भी बांधती थी। अखिल भी नोएडा में ही रहता है। एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया, अजितेश ने अखिल के हाथों पत्नी की हत्या करवाई। उसे नया सिम और मोबाइल देकर 14 अक्टूबर को इटावा की बस पर बैठाया। इस दौरान अजितेश पत्नी और पिता से मोबाइल पर संपर्क में था। ताकि दोनों की लोकेशन मिलती रहे और पत्नी घर के बाहर न जाने पाए। 

आखिरी समय पर कातिल का बदल गया था इरादा
अखिल ने पुलिस पूछताछ में बताया, इटावा पहुंचते ही मैं सीधे दिव्या के घर गया। उस समय घर में महिला और उसकी बूढ़ी ददिया साल थी। ससुर बाहर गए थे। भाई समझ दिव्या मुझे अपने कमरे में ले गई और शादी की एलबम दिखाने लगी। एल्बम देखने के बाद मेरा इरादा बदल गया, मैं उसे नहीं मारना चाहता था। लेकिन अजितेश ने मैसेज के जरिए मुझपर दबाव बनाया कि मारना जरूरी है। जिसके बाद मैंने पास रखे गुलदस्ते से महिला के सिर पर मार दिया। जिसके बाद मैंने अजितेश को मैसेज किया कि की सांसें अभी चल रही है। जिसपर उसके पति ने रिप्लाई किया, उसे जान से मार दो। इसके बाद मैंने जमीन पर सिर पटक पटक उसकी हत्या कर दी। आखिर में अजितेश को मैसेज कर कंफर्म भी किया था।

इसलिए पत्नी से करने लगा था नफरत 
पुलिस पूछताछ में अजितेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया, शादी के चार साल हो गए थे, लेकिन दिव्या को बच्चा नहीं हुआ। इस बीच चैनल में काम करने वाली एक लड़की से मैं प्यार करने लगा। 8 महीने पहले पत्नी को इसकी जानकारी हो गई। हाल ही में उसने मेरी गर्लफ्रेंड को फोन कर भला बुरा कहा था, जोकि मुझे अच्छा नहीं लगा। परेशान होकर मैंने दिव्या को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। 
 
पुलिस को ऐसे हुआ शक
एसएसपी ने बताया, जिस वक्त हत्या हुई, उसम समय दिव्या और उसकी बुजुर्ग ददिया सास मौजूद थीं। ससुर बाहर गए हुए थे। मृतका के मोबाइल से मिले मैसेज और सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर पति अजितेश पर हत्या का संदेह हुआ था। बाद में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अजितेश, उसकी महिला मित्र और अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज