30 मिनट में दो भाइयों की मौत, खांसी-जुकाम और बुखार से थे पीड़ित

अचानक हुई दो बच्चों की मौत से परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं, मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने लोगों को मृतक के घर से दूर रहने की हिदायत दी है। 
 

Ankur Shukla | Published : Mar 28, 2020 11:44 AM IST

आगरा (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हड़कंप मचा है। लोग खांसी-जुकाम और बुखार आने पर भी संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं। इसी बीच आज खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। 30 मिनट के अंतराल पर परिवार में दो बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भी गांव वालों को मृतक के घर से दूर रहने को कहा है। साथ ही सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर की है।

यह है पूरा मामला
प्रकाश नगर निवासी श्रमिक के पांच साल के बेटे को छह-सात दिन से खांसी, जुकाम और बुखार आ रहा था। पिता पास के ही एक डॉक्टर से उसका इलाज करा रहे थे। तीन दिन पहले ही दो साल के मासूम बेटे को भी बुखार हो गया। उसका भी पिता डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। आज दोपहर को 12 बजे बड़े बेटे की मौत हो गई। इसके 30 मिनट के अंदर ही छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

पुलिस ने किया लोगों को दूर
अचानक हुई दो बच्चों की मौत से परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं, मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने लोगों को मृतक के घर से दूर रहने की हिदायत दी है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर जांच कर रही है। बच्चों के परिजनों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'किसी माई के लाल में नहीं हिम्मत...' CM योगी ने सुनाई खरी-खरी #Shorts
'अंग्रेजी नहीं जानते हमारे CM' अखिलेश यादव ने बताया पेट दर्द और नफरत का कारण
देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
केंद्रीय मंत्री को ये क्या बोल गए कर्नाटक के मिनिस्टर? इस्तीफे तक आ गई बात
दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले Arvind Kejriwal ने कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका