30 मिनट में दो भाइयों की मौत, खांसी-जुकाम और बुखार से थे पीड़ित

Published : Mar 28, 2020, 05:14 PM IST
30 मिनट में दो भाइयों की मौत, खांसी-जुकाम और बुखार से थे पीड़ित

सार

अचानक हुई दो बच्चों की मौत से परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं, मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने लोगों को मृतक के घर से दूर रहने की हिदायत दी है।   

आगरा (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हड़कंप मचा है। लोग खांसी-जुकाम और बुखार आने पर भी संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं। इसी बीच आज खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। 30 मिनट के अंतराल पर परिवार में दो बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भी गांव वालों को मृतक के घर से दूर रहने को कहा है। साथ ही सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह घटना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर की है।

यह है पूरा मामला
प्रकाश नगर निवासी श्रमिक के पांच साल के बेटे को छह-सात दिन से खांसी, जुकाम और बुखार आ रहा था। पिता पास के ही एक डॉक्टर से उसका इलाज करा रहे थे। तीन दिन पहले ही दो साल के मासूम बेटे को भी बुखार हो गया। उसका भी पिता डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। आज दोपहर को 12 बजे बड़े बेटे की मौत हो गई। इसके 30 मिनट के अंदर ही छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने किया लोगों को दूर
अचानक हुई दो बच्चों की मौत से परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं, मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने लोगों को मृतक के घर से दूर रहने की हिदायत दी है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर जांच कर रही है। बच्चों के परिजनों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मकर संक्रांति–मौनी अमावस्या पर कैसे पहुंचें संगम? UP रोडवेज का पूरा प्लान सामने आया
जिस ‘लेडी सिंघम’ पर गर्व था, वही रिश्वत लेते पकड़ी गई! गाजियाबाद पुलिस शर्मसार!