नहर की पटरी पर दो लोग चाकू से रेत रहे थे लड़की का गला, तभी पहुंचे ग्रामीण तो गले पर ही चाकू छोड़ हुए फरार

Published : Aug 18, 2020, 11:22 AM ISTUpdated : Aug 18, 2020, 11:24 AM IST
नहर की पटरी पर दो लोग चाकू से रेत रहे थे लड़की का गला, तभी पहुंचे ग्रामीण तो गले पर ही चाकू छोड़ हुए फरार

सार

यूपी के मेरठ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी बहन का गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं शर्मनाक करतूत में उसका साथ उसके जीजा ने भी दिया

मेरठ(Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी बहन का गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं शर्मनाक करतूत में उसका साथ उसके जीजा ने भी दिया। लेकिन तभी अचानक मौके पर कुछ ग्रामीण पहुंच गए। जिसके बाद दोनों लड़की को अधमरी हालत में नहर किनारे छोड़कर फरार हो गए। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने आरोपी भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठ के थाना किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में नहर किनारे एक लड़की को उसके भाई व जीजा ने गला रेतकर नहर में फेंकने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को आता देख जीजा और साले लड़की की हत्या करने में सफल नहीं हो सके और लड़की को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गैर बिरादरी युवक से अफेयर पर नाराज था लड़की का परिवार 
बताया जा रहा है कि हापुड़ जिले के वझीलपुर गांव निवासी एक लड़की का हापुड़ निवासी एक गैर जातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लड़की के परिजन स्वीकार नहीं कर रहे थे। सोमवार शाम को लड़की का सगा भाई व हापुड़ निवासी उसका जीजा उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर किठौर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गढ़ी जंगल से गुजर रही गंग नहर के किनारे लाए और उसकी गर्दन काटने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनको देख लिया तो लड़की को घायल अवस्था मे छोड़कर फरार हो गए। 

ग्रामीणों ने ही दी पुलिस को सूचना 
जाते-जाते दोनों ने लड़की के चेहरे और पेट पर चाकू से कई वार किए। हांलाकि मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से वह लड़की के कत्ल के प्लान में सफल नहीं हुए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद लड़की को अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस मामले में आरोपी परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। भाई और जीजा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन