यूपी के संभल में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों द्वारा दो लड़कियों को अगवा कर उनके पिता के सामने गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संभल (Uttar Pradesh). यूपी के संभल में पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों द्वारा दो लड़कियों को अगवा कर उनके पिता के सामने गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला बहजोई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक गांव में शनिवार रात कुछ बदमाश पुलिस की वर्दी में पहुंचे। उन्होंने एक घर में दबिश देकर शराब तस्करी का आरोप लगाते हुए खोजबीन शुरू कर दी। आरोप है कि जब उन्हें घर से कुछ नहीं मिला तो बंदूक की नोंक पर घर में मौजूद 2 लड़कियों और उनके पिता को गाड़ी में बैठा अपने साथ ले गए।
पुलिस पर लगाया ये आरोप
पीड़िता पिता ने कहा, आरोपी हमे गाड़ी में दूर एक सुनसान जंगल में ले गए। जहां उन्होंने मेरी आंखों के सामने दोनों बेटी संग गैंगरेप किया। विरोध करने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। किसी तरह मैं दोनों बेटियों को लेकर घर पहुंचा और रिश्तेदारों को इसके बारे में बताया। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।