लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तारीख हुई तय, जानिए कब तक छात्र कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की अंतिम तारीखें अब करीब आ चुकी हैं। स्नातक और परास्नातक में दाखिला लेने का छात्र-छात्राओं के पास अब अंतिम मौका है। छात्र छात्राओं को लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक में दाखिला लेने के लिए 20 जून से पहले फॉर्म भरना होगा।

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की अंतिम तारीखें अब करीब आ चुकी हैं। स्नातक और परास्नातक में दाखिला लेने का छात्र-छात्राओं के पास अब अंतिम मौका है। छात्र छात्राओं को लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक में दाखिला लेने के लिए 20 जून से पहले फॉर्म भरना होगा। वहीं दूसरी तरफ परास्नातक में दाखिला लेने के लिए 30 जून से पहले आवेदन करना होगा।

जानिए दाखिला लेने की क्या है प्रक्रिया
स्नातक और परास्नातक में ऑनलाइन दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in जैसे खोलेंगे तो उनके सामने अपने आप ऑनलाइन एडमिशन का एक पेज खुल कर आ जाएगा। इस पर यूजी और पीजी को के साथ-साथ लखनऊ विश्वविद्यालय में मौजूद दूसरे कोर्स की भी जानकारी मिल जाएगी

Latest Videos

जानिए फॉर्म भरने को लेकर कितनी देनी होगी फीस
स्नातक 2022-23 में जनरल और ओबीसी के लिए 800 और एसएसी और एससटी के लिए 400 है।  इसके अलावा परास्नातक में जनरल कैटेगरी की फीस और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1000 और एससी और एसटी की फीस 500 है।

हेल्पलाइन पर करें संपर्क
दाखिले से जुड़ी जानकारी लेने के लिए या कोई भी दिक्कत होने पर छात्र छात्राएं सीधा लखनऊ विश्वविद्यालय के फोन नंबर 0522-4150500 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 7897999211,7897992064,7897992062 पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क करने का समय 10 बजे से शाम 6 बजे तक है।

एडमिशन का ब्रोशर वेबसाइट पर हुआ अपलोड
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन का ब्रोशर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।  छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने में अगर किसी भी प्रकार की असुविधा हो, तो वे विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर 0522-4150500 पर सम्पर्क कर सकते हैं। सम्पर्क करने का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का तय किया गया है।

इन पाठ्यक्रमों में छात्रों के देनी होगी प्रवेश परीक्षा
इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश परीक्षा के तहत दाखिला दिया जाएगा है। ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून के आखिरी सप्ताह में किया जा सकता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस तिथि तक छात्र कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय ने शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन, जानिए छात्राओं को कितना मिलेगा सहयोग

खुशखबरी: अब इस राज्य में छात्रों को पढ़ाई के साथ होगी कमाई, यूनिवर्सिटी ने लॉन्‍च की ऐसी स्कीम

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया यूपी BEd ज्‍वाइंट एंट्रेंस रिजल्ट, इस प्रोसेस के साथ डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!