कभी बेटे के कारण छोड़ दिया था इंडियन आइडल, अब हर-हर शंभू गाकर चर्चाओं में आई फरमानी नाज से उलेमा हुए नाराज 

हर-हर शंभू गाकर चर्चाओं में आई फरमानी नाज से उलेमा की नाराजगी सामने आई है। हालांकि फरमानी का कहना है कि कलाकार को हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं और वह कव्वाली भी इसी भक्ति में डूबकर गाती हैं।

Gaurav Shukla | Published : Aug 1, 2022 9:06 AM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में सिंगर के खिलाफ कट्टरपंथियों की नाराजगी सामने आई है। यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के शिव भजन को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है। उनके शिव भजन 'हर हर शंभु' को लेकर देवबंद के उलेमा नाराज हुए हैं और उन्होंने कहा कि फरमानी को इससे तौबा कर लेना चाहिए। फरमानी ने सावन के मौके पर ही शिव भवन हर-हर शंभू... शिवा महादेवा को यू ट्यूब पर लांच किया। इसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं।

उलेमा बोले- इस्लाम नहीं देता इसकी इजाजत
भजन के सामने आने के बाद फरमानी नाज को देवबंदी उलेमा ने नसीहत देते हुए कहा कि इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, ये इस्लाम के खिलाफ है। लिहाजा फरमानी इससे तौबा कर लें। वहीं इस मामले पर फरमानी का कहना है कि वह एक आर्टिस्ट हैं और ऐसे में उन्हें हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं। कलाकार को कई भी धर्म नहीं होता है। वह कव्वाली को भी इसी भक्ति गीत का तरह ही डूबकर गाती है। नाज का साफतौर पर कहना है कि वह उलेमा या किसी अन्य के विरोध की परवाह नहीं करती हैं। 

ससुराल से आते ही पति ने कर ली दूसरी शादी 
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के रतनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव की निवासी फरमानी नाज की शादी 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के निवासी इमरान से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही उन्हें बेटे हुआ। बेटे के गले में बीमारी का पता लगते ही ससुरालवालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। वह लगातार मायके से पैसे लेकर आने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद फरमानी वापस मायके मोहम्मदपुर माफी आकर ही रहने लगीं। हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही उनके पति ने दूसरी शादी कर ली।

गाना वायरल होने के बाद चर्चाओं में आईं फरमानी 
फरमानी की मां फातिमा बताती हैं कि उनकी बेटी को गाने का शौक था। गांव के ही राहुल उर्फ भूरा के पास बाहर से लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे। एक दिन उसने फरमानी को गाते सुना तो उसका गाना भी रिकॉर्ड कर यू ट्यूब पर डाल दिया। यह गाना जमकर वायरल हो गया। फरमानी पहले इंडियन आइडल में भी गई थी और उसे अगले राउंड का गोल्डन टिकट भी मिल गया था। हालांकि बेटे की तबियत बिगड़ने के चलते उसे वापस आना पड़ा। इसके बाद ही यूट्यूब से उसकी कला को नया आयाम मिला। फरमानी का हर-हर शंभू गाना वायरल होने के बाद उलेमा के विरोध को लेकर वह कहती हैं कि आखिर बच्चे को पालने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। 

संतों के सामने लगाई गई अधिकारियों की क्लास , CM योगी बोले- अयोध्या में विकास के लिए पैसे का हो सदुपयोग

Share this article
click me!