चाचा-भतीजे का गठबंधन तो हो गया, लेकिन शिवपाल मंच पर अभी भी अकेले

 नेता अभी भी एक साथ मंच साझा नहीं कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश इटावा में चाचा शिवपाल के कार्यक्रम में साथ में मंच साझा करेंगे, लेकिन यहां भी चाचा अकेले अपने बेटे आदित्य यादव के साथ नजर आए। 

इटावा: चाचा शिवपाल (Shivpal Yadav) और भतीजे अखिलेश (Akhilesh Yadav) के बीच भले ही मनमुटाव कम हो गया हो। दोनो के बीच गठबंधन (alliance) को लेकर भी बात तय हो गई है। लेकिन मंच पर वो पुराना चाचा-भतीजे का रिश्ता देखने को नहीं मिल रहा है। दोनो नेता अभी भी एक साथ मंच साझा नहीं कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश इटावा में चाचा शिवपाल के कार्यक्रम में साथ में मंच साझा करेंगे, लेकिन यहां भी चाचा अकेले अपने बेटे आदित्य यादव के साथ नजर आए। 

16 दिसंबर को  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बताया था कि दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन तय हो गया है। उन्होंने लिखा कि, प्रसपा (PRASPA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है।

Latest Videos

सपा नेताओं को भी दिया गया न्यौता
आज ताखा ब्लॉक में शिवपाल यादव गठबंधन के बाद पहली चुनावी जनसभा (Chunavi Jansabha) करने आए थे, लेकिन यहां भी सपा प्रमुख अखिलेश चाचा शिवपाल के मंच पर नजर नहीं आएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक के मुताबिक, कार्यक्रम में सपा नेताओं को भी न्यौता दिया गया था। ताखा ब्लॉक जो कि शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र में और मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में आता है। इस लिहाज से यह सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। 

कार्यक्रम में शामिल हुए सिर्फ प्रसपा कार्यकर्ता
अखिलेश उनके कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, लेकिन अखिलेश को छोड़िए, जनसभा स्थल पर एक भी सपा नेता नहीं दिखाई दिया। सिर्फ 20 से 25 हजार प्रसपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंच थे। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के न पहुंचने से शिवपाल भी मायूस दिखाई दिए। उनको लगा था कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में सपा को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। ताकि गठबंधन में अधिक से अधिक सीटों पर बात बन सके।

Exclusive: सपा से गठबंधन के बाद चाचा शिवपाल के हाथ में 5 सीट, बड़ी संख्या में BJP के विधायक थामेंगे SP का दामन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts