गोरखपुर में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को बेकाबू कार ने रौंदा, मौके पर 2 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

यूपी के जिले गोरखपुर में गोरखनाथ ओवरब्रिज पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंदते हुए एक कार पलट गई। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2022 4:51 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में मंगलवार की देर रात गोरखनाथ ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा हुआ। फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को बेकाबू कार ने रौंदा। यहां सो रहे तीन मजदूरों को अनियंत्रित कार ने रौंद डाला और कार पलट गई। इस हादसे में दो मजदूरो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल है और उसके अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर पहुंचे और एक्शन लेते हुए कार चालक समेत चार युवक को हिरासत में लिया गया है।

आरोप ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ ओवरब्रिज की है। जहां मंगलवार की देर रात 1:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक की मौके पर जान चली गई तो वहीं दूसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे का इलाज जारी है। इस हादसे के बाद बेकाबू होकर कार पलट भी गई। कार में चार लोग सवार थे, उन्हें भी हल्की चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि बेकाबू कार ने मजदूरों को रौंदा है। आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Latest Videos

ओवरब्रिज के फुटपाथ पर दर्जनों मजदूर है सोते
इस हादसे की सूचना पर पहुंचे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कारणों की जांच के आदेश दिए है। वहीं कार पर चालक के नियंत्रण फेल होने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि गोरखनाथ ओवरब्रिज के फुटपाथ पर रात में दर्जनों की संख्या में मजदूर, रिक्शा चालक और अन्य लोग सोते हैं। मंगलवार की देर रात चालक ब्रिज पर टर्न लेते समय रफ्तार की वजह से कार पर काबू नहीं रख पाया और फुटपाथ पर सो रहे मजदूर को रौंदते हुए कार पलट गई। जिसकी वजह से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

भदोही में हैवान बना शिक्षक, 7 वर्षीय छात्र का सिर जमीन पर पटक कर घूंसों से मारा और फिर..., जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump