शाहजहांपुर: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, अमृत महोत्सव को लेकर देशभक्ति में डूबा नजर आया पूरा गांव

यूपी के शाहजहांपुर के एक गांव के ग्राम प्रधान की पहल से पूरा गांव देशभक्ति में डूब गया है। उन्होंने गांव में लगे सरकारी हैंडपंपों को अलग रूप दिया जिसके बाद से पूरा गांव देशभक्ति में डूब गया। इस गांव की चर्चा आसपास के गांवों में भी खूब हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2022 7:45 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:14 PM IST

आशीष पांडेय
शाहजहांपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले शाहजहांपुर के एक गांव के ग्राम प्रधान की इस अनोखी पहल से हर कोई जानकर आश्चर्यचकित होगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधान ने गांव में लगे सरकारी हैंडपंपों को तिरंगे के रंग में पोतवा दिया है। नलों में तिरंगे की इस मुहिम को देखकर पूरे गांव के साथ आसपास के कई गांवों में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल शहर के भटपुरा गांव के ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने गांव के 56 पानी के सरकारी नलों में भारतीय झंडे के रंगों से पुतवा दिया है। हर नल में तिरंगे को देखकर ग्रामीणों को देश प्रेम की भावना में डूब गए है।

प्रधान ने गांव में किए है कई अन्य काम
इतना ही नहीं भारतीय झंडे से रंगने के बाद खूबसूरत नल के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था भी कराई है। नलों से पानी भरने वाले ग्रामीणों और बच्चे भारतीय झंडे को देखकर देश प्रेम की भावना जागृत होती बल्कि अपने पूर्वजों का देश की आजादी के लिए समर्पण को भी याद दिला रहा है। इससे पहले भी यह गांव प्रशासन की तरफ से हमेशा से मॉडल स्वरूप गांव घोषित होता रहा है। पिछले 10 सालों से गांव के प्रधान अनिल गुप्ता ने सड़क नालियों को दुरुस्त करने के साथ गांव की सफाई व्यवस्था में भी नंबर वन बनाया है। साथ ही भारी संख्या में वृक्षारोपण कराया है और ग्रामीणों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया हैं।

Latest Videos

75 साल पर हर घर तिरंगा की होगी मुहिम
बता दें कि बीती 12 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर अमृत महोत्सव के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी। इस दौरान उन्होंने संस्कृति विभाग के सामुदायिक रेडियो जयघोष के थीम सॉन्ग और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया था। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 से 17 अगस्त तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' के दौरान हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना चाहिए। तो वहीं दूसरी ओर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत पर्व इस बार का स्वतंत्रता दिवस विशेष है।  

राष्ट्रपति उम्मीदवार यशंवत सिन्हा ने मुलायम को बताया था ISI एजेंट, बीजेपी ने पूछा इस पर क्या बोलेंगे अखिलेश

शुकदेव आश्रम में डिप्टी CM केशव मौर्य ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, बोले- सरकार व समाज रथ के दो पहिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma