उन्नाव: चचेरी बहन की शादी में जा रहे भाई की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत

Published : Jun 22, 2022, 08:13 PM IST
उन्नाव: चचेरी बहन की शादी में जा रहे भाई की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत

सार

उन्नाव में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरान युवक की 6 वर्षीय मासूम बेटी भी उसके साथ में थी। दुर्घटना में पिता की मौत के बाद मासूम सहम गई।

जितेंद्र मिश्रा

उन्नाव: जनपद में एक युवक अपनी चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने जा रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। चचेरी बहन की शादी के लिए युवक अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ प्राइवेट बस से सवार होकर जा रहा था। यात्रा के दौरान ही शहर के अंदर बस स्टॉप के पहले ही युवक गेट पर उतरने के लिए खड़ा हो गया। इसी बीच अचानक युवक का पैर फिसल गया और वह चलती बस से नीचे चला गया। इस बीच बस का पहिया चढ़ते ही युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के बाद सहम गई मासूम 
घटना के बाद युवक के साथ में मौजूद उसकी मासूम बेटी सहम गई। इस बीच चीख पुकार सुनकर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीछे से आ रहे अन्य परिवारीजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। खुशियां गम में बदल गई। 

बस से असंतुलित होकर गिरा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मोतीखेड़ा ऊंचगांव किला निवासी 32 वर्षीय सुनील पुत्र सुखदेव लोधी माखी थाना क्षेत्र के रघ्घाखेड़ा निवासी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 6 वर्षीय बेटी वैशाली के साथ जा रहा था। बुधवार दोपहर तकरीबन चार बजे वह पुरवा से प्राइवेट बस पर सवार होकर वह शहर पहुंचा। मोतीनगर स्थित नार्मल स्कूल के निकट बस से उतरते समय वह असंतुलित होकर गिर गया। इसी दौरान चालक ने बस बढ़ा दी जिससे बस के पहियों तले आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। अपनी आंखों के सामने पिता का यह हाल देख साथ रही बेटी वैशाली सहम गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसी पीछे पीछे से दूसरे साधन से आ रहे घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए। परिवार के लोगों के पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सदर ओपी रॉय, किला चौकी प्रभारी भगत सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हादसे को अंजाम देने वाली बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

राम की पैड़ी में पति-पत्नी को साथ नहाता देख गुस्साए लोग, अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए युवक की पिटाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप