ट्वीट कर बुरा फंसे अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर वरुणा नदी की तस्वीर डालने पर लोगों ने ऐसे लिए मजे 

Published : Jun 22, 2022, 06:59 PM ISTUpdated : Jun 23, 2022, 01:26 PM IST
ट्वीट कर बुरा फंसे अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर वरुणा नदी की तस्वीर डालने पर लोगों ने ऐसे लिए मजे 

सार

अखिलेश यादव ने वरुणा नदी की दुर्दशा को लेकर फोटो ट्वीट की। इस ट्वीट के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जमकर सोशल मीडिया पर उनसे मजे लिए जा रहे हैं। 

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक ट्वीट किया। यह ट्वीट वाराणसी की वरुणा नदी को लेकर किया गया। पोस्ट में उनके द्वारा जलकुंभी से पटी वरुणा नदी की तस्वीर भी साझा की गई। ट्वीट के बाद उनके पोस्ट पर खूब सारे कमेंट आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने वरुणा नदी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि- 'वाराणसी में वरुणा नदी की यह दुर्दशा...' उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

जलशक्ति मंत्री ने दिया जवाब 
इस ट्वीट का जवाब देते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा कि, 'गुड मार्निंग अखिलेश जी…अपनी नींद से उठ जाइए!' उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट पर यह जवाब शाम को 5 बजकर 6 मिनट पर दिया। गुड मार्निंग लिखने के साथ ही अखिलेश यादव पर यह कटाक्ष किया गया। 

इस फोटो के कमेंट में जवाब देते हुए अंशु पांडेय के द्वारा लिखा गया कि, 'गजब का झूठ बोलते हैँ आप। या किसी ने फिरकी ले ली आपकी या तो आप जनता को फुद्दू समझते हैँ। ये फोटो 19 जनवरी 2015 की हैँ ज़ब आप की सरकार को 3 साल होने वाले थे।'

इस ट्वीट के जवाब में शिखा सिंह राठौर ने लिखा कि, 'मा•टोंटी जी कम से कम अपने कार्यकाल 2015 की तस्वीर ट्वीट कर के अपनी योग्यता साबित करना बंद करिए! उठ भोर भयो! ये है आज की तस्वीर। अपने सूत्रों से कहिए थोड़ा काम करें,अपने नेता की तरह बस हवाबाज़ी से कुछ नहीं होगा।'

ट्वीट के जवाब में उर्मिला लिखिती हैं कि झूठ बोले कौआ काटे, ऐसे कौओं से डरना चाहिये! ये पब्लिक हैं, सब जानती हैं और अब फैक्ट के साथ अपनी बात को रखती हैं! अपडेट रहा कीजिये, नहीं तो ऐसे ही updated होते रहेंगे, जनता के द्वारा!

इस ट्वीट के कमेंट में अजय कुमार लिखते हैं कि टोंटी चोर याद करो तुमने सरकारी बंगले की क्या दुर्दशा की थी। जनता ने तुम्हारी भी वही दुर्दशा कर दी। अब उत्तर प्रदेश योगी जी के सबल और सक्षम हाथों में है। भगवान ऐसा मुख्यमंत्री सब राज्यों को दे। तुम तो हिंदुओं के दुश्मन हो। तुम्हारे भ्रष्ट राज्य में हिंदुओं का जीना दूभर था। याद करो। 

 

राम की पैड़ी में पति-पत्नी को साथ नहाता देख गुस्साए लोग, अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए युवक की पिटाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप