उन्नाव के नर्स सुसाइड केस का हुआ खुलासा, प्रेमी युवक की इस हरकत के बाद युवती ने की थी आत्महत्या

Published : May 03, 2022, 04:24 PM IST
उन्नाव के नर्स सुसाइड केस का हुआ खुलासा, प्रेमी युवक की इस हरकत के बाद युवती ने की थी आत्महत्या

सार

पुलिस ने बताया कि उन्नाव के थाना आसीवन क्षेत्र अंतर्गत टिकाना गांव निवासी नाजिया एक नर्स के रूप में कार्य करती थी। इसी दौरान 1 साल पूर्व संदीप नाम के लड़के के साथ अफेयर हुआ। मृतक युवती द्वारा शादी कर लेने की बात कही गई पर युवक ने इनकार करते हुए फोन काट दिया था। 

उन्नाव: यूपी (Uttar Pradesh) के जिला उन्नाव (Unnao) स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके में बीते शनिवार को न्यू जीवन हॉस्पिटल में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) की थी, जिसको लेकर लगातार अनेक घटनाओं का नाम दिया जा रहा था। इसी बीच मामले में कोई नया विवाद खड़ा हो उससे पहले ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। 

प्रेमी ने शादी करने से किया था इंकार
पुलिस ने बताया कि उन्नाव के थाना आसीवन क्षेत्र अंतर्गत टिकाना गांव निवासी नाजिया एक नर्स के रूप में कार्य करती थी। इसी दौरान 1 साल पूर्व संदीप नाम के लड़के के साथ अफेयर हुआ। मृतक युवती द्वारा शादी कर लेने की बात कही गई पर युवक ने इनकार करते हुए फोन काट दिया था। जिसके बाद न्यू संचालित अस्पताल में प्रेमी से धोखा मिलने के बाद युवती ने छत में लगे लोहे के रॉड से झूलकर सुसाइड कर लिया। 

DM ने परिजनों को दिया पांच लाख का चेक
इस हत्या के पीछे कारण पता करने के लिए क्षेत्राधिकारी की सूझबूझ ने असली मुजरिम तक पहुंच कर इस घटना का खुलासा किया। साथ ही प्रेमी युवक पर धारा 306 से संबंधित कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि उन्नाव जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, बांगरमऊ उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला, बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी विक्रमाजीत सिंह फोर्स बल के साथ मृतक युवती के गांव ठिकाना पहुंचे। जहां पर मृतक युवती के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसी मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने परिजनों को पांच लाख का चेक देकर आर्थिक मदद व सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलने का आश्वासन दिया।

एक दिन पहले नर्सिंग होम में हुई थी युवती की ज्वाइनिंग, सुबह-सुबह दीवार पर शव लटकता देखकर मचा हड़कंप

​​​​​​​युवती के शव को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, एक दिन पहले ही हुई थी नर्सिंग होम में ज्वाइनिंग
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल