उन्नाव में बंद कमरे में महिला के साथ अश्लील हरकत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई सिपाही की मुश्किलें

Published : Aug 23, 2022, 12:57 PM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 12:59 PM IST
उन्नाव में बंद कमरे में महिला के साथ अश्लील हरकत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई सिपाही की मुश्किलें

सार

उन्नाव में एक सिपाही ने महिला से बंद कमरे में अश्लील हरकत की। सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी है। इसी बीच सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 

जितेंद्र मिश्रा

उन्नाव: जनपद में बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सिपाही महिला से अश्लील हरकत कर रहा था। इस मामले में एसपी ने जांच पड़ताल कर आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पुलिस ने महिला की तलाश कर उसकी तहरीर के आधार पर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत किया है। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को भी रवाना किया गया है। पुलिस गहराई से जांच पड़ताल करेगी तो और भी पुलिसकर्मियों के नाम सामने आ सकते हैं।

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी दीपचंद्र का एक 9 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। मामला पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के संज्ञान में आया तो जांच पड़ताल कर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने उस महिला की तलाश शुरू की तो वह महिला गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने महिला से पूछताछ कर उसकी तहरीर के आधार पर आरोपी दीपचंद्र के खिलाफ गंगा घाट कोतवाली में आईपीसी 376, 354 ,452 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को भी रवाना किया गया है। वही विभाग में चर्चाएं बनी हैं यदि गहनता से जांच पड़ताल की जाए तो कई और पुलिसकर्मी भी जद में आ सकते हैं। 

2 साल पुराना बताया जा रहा है वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो मामला यह सामने आया कि यह वीडियो 2 साल पुराना है उस वक्त सिपाही दीपचंद्र कोतवाली गंगाघाट में तैनात थे इसके बाद उनका तबादला बांगरमऊ कोतवाली हो गया था।

सोशल मीडिया पर उन्नाव पुलिस की जमकर हुई किरकिरी
सिपाही की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर लोग उन्नाव पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं जिसका उन्नाव पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है।

हैकर ने सुबह-सुबह उड़ाई पुलिस की नींद, एडीजी जोन वाराणसी के अकाउंट से की ऐसी छेड़छाड़, जांच में जुटी टीम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!