फीस न जमा होने पर बच्चों को नहीं देने दिया एग्जाम, स्कूल गेट पर घंटों खड़े होकर फूट-फूटकर रोते रहे छात्र

यूपी के उन्नाव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में फीस नहीं जमा होने पर बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इस दौरान बच्चे काफी देर तक स्कूल के गंट पर खड़े रोते रहे। लेकिन स्कूल प्रबंधन के ऊपर इसका कोई फर्क महीं पड़ा।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2022 11:40 AM IST / Updated: Oct 18 2022, 07:07 PM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फीस नहीं जमा होने पर 12 छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इस दौरान बच्चे काफी देर तक स्कूल के गेट पर खड़े रोते रहे। लेकिन स्कूल प्रबंधन का मन नहीं पसीजा। बताया जा रहा है कि एक महीने की फीस नहीं जमा होने पर स्कूल प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया। मानवता की सारी हदें तो तब पार हो गई जब बच्चे रो-रोकर बच्चे परीक्षा देने के लिए छटपटाते रहे और स्कूल गेट के बाहर खड़े रहे। बच्चेबार-बार बोल रहे थे कि फीस जमाकर दी जाएगी। लेकिन प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

फीस नहीं जमा होने पर बच्चों को नहीं देने दिया गया एग्जाम
बच्चों को परीक्षा में नहीं बिठाए जाने के बाद नाराज अभिभावक एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे। जहां पर उनकी एसडीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा टोला में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12 छात्रों के अबिभावकों ने सितंबर माह की फीस नहीं जमा की थी। इसी दौरान स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। जब छात्र-छात्राएं सेकूल में परीक्षा देने पहुंचे तो जिनकी फीस नहीं जमा थी, उन्हें स्कूल के अंदर प्रवेश नहीं लेने दिया गया। इस मामले पर सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है। आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है। निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है।'

Latest Videos

 

 

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
स्कूल गेट के बाहर रोते हुए बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन के इस अमानवीय व्यवहार के लिए अभिभावकों ने डीएम से मामले की शिकायत करने की बात की है। वहीं उदित नारायण सेंगर ने कहा कि अगर बच्चों के अभिभावक शिकायत करते हैं तो मामले की जांच करवाई जाएगी। वहीं बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। अभिभावक अवनीश कुमार ने कहा कि विद्यालय के इस तरह के व्यवहार से बच्चों के मानसिक विकास पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है।

उन्नाव: जमीनी विवाद में दबंगों ने जमकर की मारपीट, महिला को बचाने आए बेटे पर किया हमला, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts