उन्नाव: जमीनी विवाद में दबंगों ने जमकर की मारपीट, महिला को बचाने आए बेटे पर किया हमला, वीडियो वायरल

उन्नाव जनपद में दो पक्षों में विवाद के बाद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद रास्ते के निकास को लेकर हुआ था। 

Share this Video

बांगरमऊ में जमीन के विवाद में दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए बेटे की भी पिटाई की गई। घायल बेटे का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। वहीं इस बीच पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। 

घटना उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली के कुलिया गाँव से सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजय कुमार पुत्र धन्नीराम देर शाम अपने घर मे आराम कर रहा था। इसी बीच रास्ते में निकलने को लेकर युवक की मां से कहासुनी हो रही थी। इसी बीच पड़ोसियों ने मारपीट शुरू कर दी। माँ को बचाने गए बेटे की बेरहमी से पिटाई के दी। गंभीर हालत होने पर सास ने 108 एंबुलेंस से बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जिसमें 13 फीट की गली दी गई थी। उसी के सामने गांव के दो लोगों का मकान स्थित है। आरोपित उसे रास्ते की उस जगह से निकलने नहीं देते है और आए दिन उसे गाली गलौज करते हैं।

Related Video