उन्नाव में जिंदा जलाई गई गैंगरेप विक्टिम की बहन ने की आत्महत्या की कोशिश, पिता बोले सब वादे खोखले निकले

Published : Feb 04, 2020, 10:49 AM IST
उन्नाव में जिंदा जलाई गई गैंगरेप विक्टिम की बहन ने की आत्महत्या की कोशिश, पिता बोले सब वादे खोखले निकले

सार

यूपी के उन्नाव में हाल ही में जलाकर मारी गई गैंगरेप पीड़िता की बहन ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। उसका आरोप है कि बहन की मौत के बाद से पुलिस ने उसे और पूरे परिवार को नजरबंद कर दिया है। जिससे वो मानसिक तनाव में हैं। इसी वजह से उसने जान देने का फैसला किया।

उन्नाव (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव में हाल ही में जलाकर मारी गई गैंगरेप पीड़िता की बहन ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। उसका आरोप है कि बहन की मौत के बाद से पुलिस ने उसे और पूरे परिवार को नजरबंद कर दिया है। जिससे वो मानसिक तनाव में हैं। इसी वजह से उसने जान देने का फैसला किया। 

क्या है पूरा मामला
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में जलाकर मारी गई गैंगरेप पीड़िता की बहन ने घर में फंदे पर लटककर जान देने की कोशिश की। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने घर की महिलाओं की मदद से उसे नीचे उतारा। बिहार एसओ विकास कुमार पांडेय ने बताया, 30 जनवरी को गंगा यात्रा थी। मृतका की बहन व उसके परिजन घर से निकलने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें सुरक्षा कर्मियाें ने साथ ले चलने के लिए कहा था। जिस पर युवती व उसके परिजनों ने पहले आत्मदाह की धमकी दी, फिर युवती ने आत्महत्या की कोशिश की। 

पिता ने की केंद्रीय सुरक्षा बल लगाने की मांग 
मृतका के पिता ने कहा, बेटी की मौत के बाद कमिश्नर, आईजी व डीएम ने लिखित रूप से मनचाही जगह पर दो आवास देने, दो शस्त्र लाइसेंस और एक बेटी को सी ग्रेड की नौकरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ। सारे वादे खोखले निकले। गांव में मेरे परिवार को जान का खतरा है। सुरक्षा में लगे पुलिस बल अपराधियों जैसा सलूक करते हैं। मैं केंद्रीय सुरक्षा बल लगाने की मांग करता हूं। 

जिंदा जलाई गई थी गैंगरेप पीड़िता 
बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 साल की गैंगरेप पीड़िता को गुरुवार तड़के (5 दिसंबर) रेलवे स्टेशन जाते समय रास्ते में 5 आरोपियों ने ​जिंदा जला दिया था। 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने अंतिम संस्कार के बजाय पीड़िता के शव को दफनाया। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन