यूपी में एक दिन में दोगुनी संख्या के साथ मिले 2038 कोरोना मरीज, 5 हजार के ऊपर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों में उत्तर प्रदेश के भीतर 1 दिन के भीतर हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ भी बढ़कर 5 हजार के पार पहुंच गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Covid 19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी स्वास्थ्य विभाग (UP Health department) की ओर से रोजाना जारी होने वाले आंकड़ों (Covid graph) में कोरोना के नए मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या में भारी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों में उत्तर प्रदेश के भीतर 1 दिन के भीतर हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ भी बढ़कर 5 हजार के पार पहुंच गया है। 

1.92 लाख सैम्पल्स की हुई जांच में 2038 मरीज आए सामने
बुधवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.92 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 2038 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यही, नए मरीजों की संख्या बीते मंगलवार को एक हजार से नीचे होकर 992 में दर्ज की गई थी। लेकिन ठीक एक दिन बाद दोगुनी रफ्तार से बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या ने प्रदेश के कोरोना के बिगड़ते हालातों की शुरुआत के साथ यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Latest Videos

51 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ 5 हजार के भी पर हुआ एक्टिव केस का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 51 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। लेकिन इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ भी यूपी में तेजी के साथ बढ़कर  5 हजार के पार पहुंच गया है। जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ बुधवार को 5158 में दर्ज किया गया है। यही एक्टिव केस का ग्राफ बीते मंगलवार को 3173 में दर्ज किया गया था।

कोरोना थर्ड वेव: यूपी में 10वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का बढ़ा समय

यूपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 572 नए मरीजों के साथ 2261 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice