बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, छत्रपाल गंगवार और बहोरनलाल मौर्य को बनाया प्रत्याशी

Published : Jan 18, 2022, 06:16 PM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 06:27 PM IST
बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, छत्रपाल गंगवार और बहोरनलाल मौर्य को बनाया प्रत्याशी

सार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 118 बहेड़ी विधानसभा से छत्रपाल गंगवार और 120 भोजीपुरा विधानसभा से बहोरनलाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया गया है। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate List ) ने 2 और नामों को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गयी लिस्ट के अनुसार 118 बहेड़ी विधानसभा से छत्रपाल गंगवार और 120 भोजीपुरा विधानसभा से बहोरनलाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया गया है। 
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों पहली सूची जारी की गयी थी। जिसके बाद आज 18 जनवरी 2022 को दूसरी सूची जारी की गयी है। जारी की गई इस सूचि में 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। जारी की गयी सूची में छत्रपाल गंगवार और बहोरनलाल मौर्य के नाम का ऐलान हुआ है। छत्रपाल गंगवार को बहेड़ी से जबकि बहोरनलाल मौर्य को भोजीपुरा से प्रत्याशी बनाया गया है। जारी पत्र में बताया गया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर इन नामों को स्वीकृति प्रदान की है। 

पार्टी ने पहले जारी की थी 107 नामों की लिस्ट

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 105 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था। इसके अलावा गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ और सिराथू विधानसभा से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई थी। जिसके बाद आज 18 जनवरी 2022 को 2 और नामों का ऐलान पार्टी की ओर से कर दिया गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल