
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव के करीब आते ही प्रदेश में सियासी पारा भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चुनाव जीतने को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। वहीं सूत्रों के अनुसार भाजपा उरई जिले से 3 विधानसभा क्षेत्रों में 2 सीटों पर सिटिंग विधायकों को ही उतारेगी। जबकि एक अन्य सीट पर मंथन अभी चल रहा है। संभावना है कि 20 जनवरी की बैठक के बाद टिकटों की घोषणा होगी। इस बीच एक सीट पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को लड़ाने की चर्चा चल रही है।
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उरई सदर विधानसभा क्षेत्र से गौरीशंकर वर्मा पर भरोसा जताया था। पार्टी ने उस दौरान भी वहां रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भी पार्टी वहां कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। यही कारण है कि टिकट वितरण को लेकर लगातार मंथन जारी है।
ऐलान न होने से चर्चाएं जारी
तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अभी तक टिकट का ऐलान नहीं किया गया है। जिसके चलते स्थानीय विधायकों और दावेदारों में लगातार हलचल है। जानकारी के अनुसार भाजपा उरई सदर विधानसभा सीट से जातीय समीकरण के आधार पर टिकट देने के मूड में है। इस सीट से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को चुनाव लड़ाने की चर्चाएं गर्म हैं।
अपना दल और निषाद पार्टी के साथ सीट बंटवारे पर BJP की बन गई बात, जेपी नड्डा ने किया यह ऐलान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।