टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर सपा ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग को भेजा पत्र

Published : Jan 23, 2022, 04:31 PM ISTUpdated : Jan 23, 2022, 04:33 PM IST
टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर सपा ने उठाए सवाल, चुनाव आयोग को भेजा पत्र

सार

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र संपन्न कराने के लिए न्यूज चैनलों की ओर से चलाए जा रहे ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है। इस बाबत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा गया है।

समाजवादी पार्टी के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली को पत्र लिखा गया है। पत्र में बताया गया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनावों की तारीखों का ऐलान 8 जनवरी 2022 को हो गया है। प्रथम चरण का नामांकन भी समाप्त हो गया है। प्रदेश में 7 चरण में चुनाव होंगे। अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को होगा। जबकि मतगणना 10 मार्च 2022 को होनी है। ऐसे में कई चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं। जाहिर तौर पर इससे मतदाता भ्रमित हो रहे हैं और चुनाव प्रभावित हो रहा है। यह आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसी के साथ मांग की गई है कि यूपी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप