यूपी विधानसभा चुनाव में 56 फीसदी विधायकों ने आधे खर्च में ही निपटा लिया पूरा चुनाव, रिसर्च में हुआ खुलासा

Published : Jul 05, 2022, 06:23 PM IST
यूपी विधानसभा चुनाव में 56 फीसदी विधायकों ने आधे खर्च में ही निपटा लिया पूरा चुनाव, रिसर्च में हुआ खुलासा

सार

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने मंगलवार को अपना एक विश्लेषण सार्वजनिक किया है, जिसमें 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है। जिसके अनुसार, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में निर्वाचित करीब 56 फीसदी विधायकों ने चुनाव प्रचार के लिए चुनाव आयोग की ओर से तय की गई सीमा से करीब 50 फीसदी कम खर्च किया है।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते महिनों हुए विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) में निर्वाचित करीब 56 फीसदी विधायकों (MLA) ने चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission ) की ओर से तय की गई सीमा से करीब 50 फीसदी कम खर्च किया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने मंगलवार को अपना एक विश्लेषण सार्वजनिक किया है, जिसमें 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है।

विधायकों के लिए 40 लाख थी खर्च सीमा
यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान विधायकों के लिए चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख रुपए तय की गई थी। इन चुनाव खर्च दस्तावेजों में सार्वजनिक बैठकों और जुलूसों, इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार करना, कार्यकताओं के अभियान पर खर्च, वाहनों का खर्च और अभियान सामग्री पर होने वाले खर्च का विवरण भी शामिल है। विश्लेषण के मुताबिक, 393 में से 222 (56 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव खर्च सीमा से 50 प्रतिशत से कम चुनाव खर्च घोषित किया हैं, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा के 393 विधायकों के चुनाव खर्च घोषणाओं के आधार पर, चुनावों में उनके द्वारा खर्च की गई औसत राशि 18.88 लाख रूपये है जो खर्च सीमा का 47 प्रतिशत हैं। 

जानिए, किस दल ने विधानसभा चुनाव में कितना किया खर्च
चुनाव खर्च दलवार की बात करे तो बीजेपी के 274 विधायकों का औसतन खर्च 21.08 लाख रूपये (चुनाव खर्च सीमा का 52.7 प्रतिशत) है। वहीं, समाजवादी पार्टी के 109 विधायकों का औसत चुनाव खर्च 14.88 लाख (चुनाव खर्च सीमा का 37.2 प्रतिशत) है। कांग्रेस के दो विधायकों का औसत चुनाव खर्च 22.66 लाख रूपये ( चुनाव खर्च सीमा का 56.7 प्रतिशत) है और बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक का चुनाव खर्च रू 9.43 लाख (चुनाव खर्च सीमा का 23.6 प्रतिशत) है। चुनाव में अधिकतम खर्च घोषित करने वाले शीर्ष तीन विधायकों में अपना दल (सोनेलाल) के जय कुमार सिंह है, जो जनपद फतेहपुर के बन्दिकी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जिन्होंने कुल चुनाव खर्च का 90 प्रतिशत पैसा चुनाव में खर्च किया हैं। दूसरे स्थान पर जौनपुर के शाहगंज निर्वाचन क्षेत्र के रमेश हैं, उन्होने ने भी 90 प्रतिशत पैसा चुनाव में खर्च किया है। तीसरे स्थान पर चन्दौली के सैयदराजा निर्वाचन क्षेत्र के सुशील सिंह हैं, जिन्होंने 89 प्रतिशत कुल खर्च सीमा का किया है।

लखनऊ: मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगाने में रही विफल

योगी सरकार के 100 दिन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यह 6 बड़ी बातें बीजेपी को चुभ जाएंगी, पढ़िए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग