बीजेपी नेता ने थाने में की दबंगई, बोले- इंस्पेक्टर तुम्हारा दिमाग ठीक नहीं है

एक तरफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संयम बरतने और पुलिस-प्रशासन के कामकाज में दखल नहीं देने की हिदायत दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनके ही नेता दंबगई करते हुए नज़र आ रहे है।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2022 9:29 AM IST

ग्रेटर नोएडा : एक तरफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संयम बरतने और पुलिस-प्रशासन के कामकाज में दखल नहीं देने की हिदायत दे रहे हैं, दूसरी तरफ नेता सत्ता की हनक से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राज नागर ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मियों के सामने जमकर गाली-गलौज की।

यह पूरा मामला
जिलाध्यक्ष राज नागर एक मारपीट मामले में हिरासत में लिए गए सूरजपुर के मंडल अध्यक्ष अतुल गुर्जर को छुड़ाने थाने पहुंचे थे। इसी दौरान थाने में मौजूद इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल से राज नागर की कहासुनी हो गई। ताव में आकर बीजेपी नेता ने महिला पुलिसकर्मियों के सामने ही गाली गलौज शुरू कर दी। जब पुलिसकर्मी ने उनकी अभद्रता का विरोध किया तो, नागर कहने लगे, ''लगता है कि तुम्हारा दिमाग सही नहीं है इंस्पेक्टर''

Latest Videos

गाली को पुलिसकर्मी ने किया विरोध
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जिलाध्यक्ष ने गाली दी तो कॉन्सटेबल ने विरोध किया। गाली नहीं देने का निवेदन किया। इसके बावजूद राज नागर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। राज नागर ने कहा, "इंस्पेक्टर तुम्हारा दिमाग ठीक नहीं है।" दूसरी ओर पुलिसकर्मियों का कहना है कि भाजपा नेता ने अपनी दबंगई दिखाने के लिए खुद अपने साथी से वीडियो बनवाया था।

मंडल अध्यक्ष को छुड़वाने पहुंचे थे थाने
क्टर बीटा-2 कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक राज नागर भाजपा युवा मोर्चा के सूरजपुर मंडल अध्यक्ष अतुल गुर्जर को छुड़वाने कई युवकों के साथ थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने साथी को छुड़वाने को लिए कहा, इस पर पुलिस ने कहा की रोडरेज मामले में जांच चल रही है। अगर ये आरोपी नहीं है तो इसको पुलि छोड़ देगी। इस बात पर राज नागर आक्रोशित हो गए और वहां खड़ी महिला पुलिसकर्मियों के सामने दूसरे पुलिसकर्मी को गाली देने लगे।

योगी सरकार के बजट पर शायराना अंदाज़ में अखिलेश ने कसा तंज, बोले- ये बजट नहीं बंटवारा है

बिकरू कांड मामले में एसओ और दरोगा नौकरी से बर्खास्त, जांच में पाए गए दोषी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts