यूपी ब्लॉक चुनाव: BJP ने जीती 635 सीटें, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- योगी सरकार के नीतियों से जनता को मिला लाभ

सीएम योगी ने कहा- ब्लाक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाएं जाएं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2021 3:12 PM IST / Updated: Jul 10 2021, 08:50 PM IST

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने बड़ी बढ़त हासिल की है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव परिणाम को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमें पीएम मोदी के मार्गदर्शन का लाभ मिला और भाजपा ने अबतक 635 सीटें जीत ली है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी यह संख्या और बढ़ेगी।


पीएम मोदी ने दी बधाई
यूपी में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी  यूपी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

 

इसे भी पढ़ें- 2 से अधिक बच्चे; तो न मिलेगी नौकरी, न लड़ पाएंगे चुनाव, जानें जनसंख्या नियंत्रण पर योगी सरकार का प्रपोजल

सीएम योगी ने कहा- अब तक जो परिणाम सामने आए हैं और जो रुझान हैं, उसमें भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से ज़्यादा सीटों पर विजयी बन रही है। पूरे नतीजे आने पर ये संख्या और बढ़ेगी। भाजपा को ज़िला पंचायत और क्षेत्र पंचायत में 85% से अधिक सीटों पर समर्थन प्राप्त हुआ। ये केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का परिणाम है।

 

 

सीएम योगी ने कहा- ब्लाक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाएं जाएं। निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने व कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें- योगी ने मोदी मंत्रिमंडल पर किया Tweet-सच्चे अर्थों में संविधान की आत्मा को दिखा रहा ये; विपक्ष की ली चुटकी

सीएम ने कहा- पीएम मोदी ने आज से 7 वर्ष पहले इस देश को सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया था। जो योजनाएं बनाई गईं थीं, वे सब तक पहुंची भी हैं। प्रदेश सरकार और संगठन ने योजनाओं को लोगो तक पहुंचाया है। पंचायत चुनाव के परिणाम इसी का जीवंत उदाहरण हैं। जनता का जो रुझान था, वह बीजेपी के पक्ष में था। पार्टी की जो रणनीति थी, वह भी कारगर साबित हुई है। 

Share this article
click me!