यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन लगातार जारी है। इसी बीच उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कहीं आंसर शीट से पैसे बरामद हो रहे हैं तो कहीं भावनात्मक नोट लिखा हुआ दिखाई पड़ रहा है।
गोरखपुर: यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग में छात्रों के अजब-गजब कारनामे सामने आए हैं। यहां एक सेंटर पर मिली आंसर शीट में तो 16 पन्नों पर प्रश्न पत्र के सवालों को हूबहू उतार दिया गया था।
कई कॉपियों में नोट हुए बरामद
कॉपी चेकिंग के दौरान हर बार की तरह इस बार भी कई आंसर शीट में नोट मिले। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि एक कॉपी में लिखा गया कि आप प्लीज मुझे पास कर दीजिए आजीवन आपकी सेवा करता रहूंगा। किसी ने लिखा की बेहद गरीब परिवार का बेटा हूं प्लीज मुझे पास कर दीजिए।
ज्यादातर छात्र नहीं भर पाए कॉपी
मूल्यांकन के दौरान सामने आया कि ज्यादातर छात्र तीन घंटे के समय में कॉपी नहीं भर पाए थे। कई स्टूडेंट्स ने तीन घंटे के समय के बाद भी कॉपी को खाली छोड़ दिया था। गोरखपुर में कई स्कूल जहां पर बोर्ड के एग्जाम हुए हैं वह इस समय बची हुई कॉपियां जुबिली इंटर कॉलेज में जमा करवा रहे हैं। इस बार बहुत ही कम बच्चों ने बी कॉपी ली है। लिहाजा काफी कॉपियां बच गई हैं और उन्हें जमा करवाया जा रहा है।
कम रफ्तार से हो रही कॉपियों की जांच
गोरखपुर में 23 अप्रैल से कॉपियों की जांच शुरू हुई है। 2 मई तक सभी कॉपियों की जांच हो जानी थी। हालांकि इसको लेकर स्पीड धीमे देखने को मिल रही है। जुबिली के प्रिंसिपल नंदर प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि इंटर के साइंस के टीचर जिलो के बाहर भी प्रैक्टिकल करवाने के लिए गए हैं। 27 अप्रैल तक उनकी ड्यूटी प्रैक्टिकल की है। इसी वजह से कॉपियों का मूल्यांकन धीमी गति से चल रहा है। उनके वापस आने के साथ ही जांच की रफ्तार बढ़ जाएगी।
जांच करने पहुंचे DIOS
इस बीच DIOS ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया भी बुधवार को सभी सेंटर पर जांच के लिए पहुंचे। जुबिली इंटर कॉलेज में जहां जांच चल रही थी वहां भी डीआईओएस के द्वारा जायजा लिया गया। इसी के साथ उन्होंने शिक्षकों से भी बात की। कॉपियों की जांच में लगे टीचर्स को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए।
एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग
इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम