यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का हुआ आगाज, 8373 केंद्रों पर 51.92 लाख स्टूडेंट्स दे रहे एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आगाज गुरुवार को हो चुका है। इस परीक्षा में कुल 5192689 परीक्षार्थी 8373 केंद्रों में शामिल होकर परीक्षा देंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाओं का सिलसिला 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 3:40 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 09:11 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी है। इस बार 51 लाख 92 हजार परीक्षार्थी 8373 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इतने लाख परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा संस्था के सामने सकुशल परीक्षा करने की एक अलग ही चुनौती है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सख्त इंतजाम किए गए है। साथ ही नकल कराने वालों पर रासुका लगाने का प्रविधान है। परिक्षार्थियों की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। साल 2021 में कोविड महामारी की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई गई थी, सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया था।

जिला मुख्यालयों के साथ राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम
परीक्षा को नकल विहीन और सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए हर केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ 16 हजार से अधिक केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा एक लाख 16 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे बोलकर होने वाली नकल रोकने के लिए वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से मानीटरिंग करने के लिए डीवीआर के साथ राउटर लगे हैं। जिला मुख्यालयों के साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से वेबकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा की कड़ी निगरानी होगी।

Latest Videos

दो पालियों में कराई जाएगी बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षा को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 तक तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 05:15 के बीच संपन्न होगी। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। हर परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। 

हर जिले की परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों का इंतजाम पूरा हो चुका है। हर जिले में जिला प्रशासन की ओर से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्त हुई है, जो भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकलविहीन कराएंगे। साथ ही विभाग ने पांच सचल दस्तों का गठन किया है। इसके अलावा शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो गतिविधियों पर नजर रखेंगे ओर शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे।

बोर्ड की परीक्षा में इतने बच्चों है शामिल 
यूपी बोर्ड परीक्षा तैयारी में कुल हाईस्कूल परीक्षार्थी 27,81,654 है। हाईस्कूल की परीक्षा देने में बालकों की संख्या 15,53,198 और बालिकाओं की संख्या 12,28,456 है। तो वहीं इंटरमीडिएट में कुल  24,11,035 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इंटर में एग्जाम देने वालों में छात्रों की संख्या 13,24,200 और छात्राओं की संख्या 10,86,835 है। राज्य में कुल परीक्षा केंद्र 8373 है। 

कार्यवाहक सीएम योगी की बहन शशि सिंह की भावुक अपील, बोलीं- एक बार आकर मां से मिल लीजिए

योगी 2.0 की दूसरी पारी का आज होगा आगाज, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगी विधायक दल की बैठक

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ