सार
उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में आवारा सांड का आतंक, जिसने 15 लोगों को घायल कर दिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद सांड को पकड़ लिया गया। घटना का वीडियो हुआ वायरल।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलालाबाद कस्बे में एक आवारा सांड के हमले से लोग सहम गए। यह सांड न केवल सड़कों पर दौड़ता रहा, बल्कि 15 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति को सांड द्वारा सींग मारकर उछालते हुए देखा जा सकता है।
सांड के हमले के बाद से इलाके में दहशत
कस्बे की भीड़भाड़ वाली सड़क पर सांड ने एक व्यक्ति का पीछा किया और उसे पीछे से टक्कर मारी। वह व्यक्ति गिर गया, लेकिन सांड ने उसे दोबारा कूल्हों पर वार कर उछाल दिया। घटना में व्यक्ति की आंख के पास गंभीर चोट आई। वीडियो में उसके चेहरे पर खून साफ दिखाई दे रहा है। सांड ने केवल इस व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि सड़क पर कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया। भगदड़ के बीच, कुल 15 लोग घायल हुए।
सांड को पकड़ने में नगर परिषद कर्मियों को लगे 3 घंटे
नगर परिषद की टीम ने सांड को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहा। सांड को काबू करने और पकड़ने के सारे जतन नगर परिषद के फेल हो रहे थे। सांड के आतंक से परिषद के कर्मारी भी डरे सहमे नजर आ रहे थे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सांड को टीम पकड़ने में कामयाब हो पाई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
ग्रेटर नोएडा में भी घटित हुई ऐसी ही घटना
इसी महीने की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी में एक आवारा सांड ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। वायरल वीडियो में दिखा कि बाइक सवार सामान्य गति में था, तभी अचानक सांड सामने आ गया और टक्कर हो गई। हालांकि, इस घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें नहीं आईं। सांड के आतंक ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें…
12 साल से तांत्रिक बनकर फरारी काट रहा था हत्या का आरोपी-पुलिस ने ऐसे दबोचा
संभल हिंसा का सच: जानिए ऐतिहासिक, कानूनी और धार्मिक दृष्टिकोण