UP Board Result 2022: बाराबंकी के योगेश ने जिले का नाम किया रोशन, बने सेकेंड टॉपर

योगेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करके कॉलेज और मां-बाप का नाम रोशन किया है। बाराबंकी के इसी कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा ने 94 फीसदी अंकों के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इटरमीडिएट का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है। बारहवीं में प्रदेश टॉपर फतेहपुर की दिव्यांशी रही, इन्होंने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त किए, वहीं 95 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह रहे।

जानिए कौन है योगेश सिंह
योगेश प्रताप सिंह बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह बाराबंकी जिले के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। योगेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करके कॉलेज और मां-बाप का नाम रोशन किया है। बाराबंकी के इसी कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा ने 94 फीसदी अंकों के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं प्रवीण कुमार ने 93.40 फीसदी अंक हासिल करके छठा स्थान पाया है। छात्रों का रिजल्ट आने के बाद कॉलेज और परिवार में खुशी का माहौल है।

Latest Videos

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 85.33 फ़ीसदी छात्र हुए पास
बता दें, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 85.33 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। इंटरमीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा, 90.15 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। 81.21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए है, लड़कों की तुलना में 8.94 फीसदी अधिक छात्राओं ने इस बार बाजी मारी है।

इंटर और हाईस्कूल में छोटे जिलों का रहा दबदबा
दसवीं और बाहरवी में आसपास के जिलों का दबदबा रहा। दसवीं में कानपुर तो बाहरवीं में फतेहपुर के मेधावियों ने लकीर खींच दी। वहीं दूसरी ओर महानगरों की बात करें तो प्रयागराज से पांच, मुरादाबाद से दो और लखनऊ-वाराणसी से एक-एक मेधावी ही टॉप टन में स्थान बना सका है। दसवीं की टॉप दस की सूची में 27 मेधावी हैं। जिसमें से 11 महानगरों के हैं। कानपुर नगर से सात, मुरादाबाद व वाराणसी से एक-एक, प्रयागराज से दो छात्र-छात्राएं शामिल है। बाकी 16 टॉपर अन्य दस छोटे जिलों से है। वहीं दूसरी ओर बाहरवीं की टॉप दस की सूची में 28 मेधावी शामिल हैं। जिसमें से सिर्फ सात महानगरों से है और बाकी 21 मेधावी 10 छोटे जिलों से हैं। छोटे जिले के अलावा महानगरों के टॉपरों में प्रयागराज से तीन, मुरादाबाद से दो व कानपुर नगर और लखनऊ से सिर्फ एक-एक मेधावी शामिल है।  

फतेहपुर की दिव्यांशी ने इंटर में किया टॉप
फतेहपुर जनपद की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत के साथ यूपी टॉप किया है। बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले योगेश प्रताप सिंह 95 प्रतिशत के साथ यूपी में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, प्रयागराज की अंशिका यादव को भी दूसरा स्थान मिला है। इन्होंने भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

UP Board Result 2022: छोटे जिलों के मेधावियों ने दिखाया जलवा, 10वीं-12वीं के टॉप में 37 छात्र-छात्राएं शामिल

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result 2022: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare
'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts