UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

बीघापुर तहसील क्षेत्र के हरिवंश लाल शुक्ला SVMIC इंटर कालेज ऊँचगांव की छात्रा शिवांशी मिश्रा ने 94.5 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉप किया । शिवांशी इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है । वहीं  GPMS विद्या मंदिर शुक्लागंज की छात्रा यशी गुप्ता ने 94.3 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रही । 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 4:58 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 10:43 AM IST

जितेंद्र मिश्रा, उन्नाव

हाइस्कूल व इंटर के जारी परिणाम में लड़कों को पछाड़ बेटियों ने प्रतिभा का परचम फहराया है। हाई स्कूल में शिवांशी व इंटर में उदिती मनी ने टॉप कर माता पिता का मान बढ़ाया है । बेटियां भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना संजोया है । 

Latest Videos

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का आज हाईस्कूल व इंटर का परिणाम घोषित कर दिया गया । जिसमें उन्नाव जनपद में हाईस्कूल व इंटर दोनों वर्गों में बेटियों ने टॉप रैंक हासिल की है। बीघापुर तहसील क्षेत्र के हरिवंश लाल शुक्ला SVMIC इंटर कालेज ऊँचगांव की छात्रा शिवांशी मिश्रा ने 94.5 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉप किया । शिवांशी इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है । वहीं  GPMS विद्या मंदिर शुक्लागंज की छात्रा यशी गुप्ता ने 94.3 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रही । सबा कुमारी GIC हसनगंज की छात्रा अग्रणी सिंह ने 93.83 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही । हाई स्कूल में जनपद का ओवरआल रिजल्ट 89.48 फीसदी रहा । 

इंटर की परीक्षा में छात्रा उदिती मनी ने किया टॉप
इंटर में भी बेटियों ने लड़कों को पछाड़कर मारी बाजी है। बिहार के त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज की छात्रा उदिती मनी ने 89.4 फीसदी अंक के साथ जनपद टॉपर रही । वहीं LNP इंटर कॉलेज बीघापुर के छात्र शैलेश प्रताप सिंह 89 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहे । RRD सैनी इंटर कालेज बांगरमऊ के छात्र हर्ष यादव 89.2 फीसदी अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही । उन्नाव में इंटर का ओवरआल रिजल्ट 91 फीसदी रहा है ।

टॉपर को किया जाएगा सम्मानित
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि और जनपदों के अपेक्षा उन्नाव का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है । वही मेधावी छात्र छात्राओं को सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कहा कि जिनके नम्बर कम आये है वो भी भविष्य में बेहतर कर सकते हैं । जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि उन्नाव टॉप करने वाले मेधावियों को निजी स्तर से पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे । 
ड्राइवर को आ गयी नींद, दूसरी लेन में पहुंच गया ट्रक, कार सवार 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts