
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों (Uttar Pradesh Board Results 2022) का इंतजार कर रहे छात्रों को लेकर एक खबर सामने आई है. जब से एग्जाम (UP Board Exams 2022) हुए हैं, छात्र इस बाबत नए अपडेट की तलाश में रहते हैं कि परीक्षा के रिजल्ट कब तक जारी होंगे. वहीं अब बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
कब आएगा रिजल्ट
बीते काफी दिनों से जारी यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है। वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट 9 जून को आएगा। रिजल्ट 9 जून को दोपहर करीब 12:30 जारी किया जाएगा।
इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in और upsmp.edu.in वेबसाइट्स पर जाना होगा। इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कई पेपरों में बहुत से प्रश्न सिलेबस के बाहर से आ गए थे। बोर्ड ने इनके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि ऐसे प्रश्नों के लिए छात्रों को पूरे अंक दिए जाएं।
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकेगा।
होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि को भरना होगा।
विवरण जमा करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।