यूपी चुनाव ADR रिपोर्ट: प्रथम चरण के 615 उम्मीदवारों में से 156 पर आपराधिक मामले, 280 हैं करोड़पति

यूपी चुनाव के पहले चरण को लेकर एडीआर की ओर से रिपोर्ट जारी की गयी है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 623 उम्मीदवारों में से 615 प्रत्याशियों का विश्वेषण हुआ। इसमें 156 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि 280 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने आप को नामांकन में करोड़पति बताया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 1:13 PM IST / Updated: Feb 03 2022, 12:54 PM IST

लखनऊ: यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है। इसको लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिया है। पहले चरण में चुनाव के लिए 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों को लेकर एडीआर की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गयी है। जारी की गयी रिपोर्ट में 623 में 615 उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया है। यह प्रत्याशी 58 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं।

615 में से 156 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले  
ADR रिपोर्ट के अनुसार 615 उम्मीदवारों में से 156 उम्मीदवार यानी की 25 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 615 उम्मीदवारों में से 20 फीसदी यानी कि 121 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। समाजवादी पार्टी के 28 में से 21, आरएलडी के 29 में से 17, बीजेपी के 57 में से 29, कांग्रेस के 58 में से 21, बसपा के 56 में से 19 और आप के 52 में से 8 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 
वहीं 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषि किए हैं। इन 12 में से 1 उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार से संबंधित मामले भी घोषित किया है। जबकि 6 उम्मीदवारों ने खुद पर हत्या से संबंधित मामले घोषित किए है। वहीं 30 उम्मीदवारों ने खुद पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों की घोषणा की है। 

615 में से 280 उम्मीदवार करोड़पति 
रिपोर्ट के अनुसार 615 में से 280 उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है। आरएलडी के 29 में से 28, बीजेपी के 57 में से 56, बीएसपी के 56 में से 50, एसपी के 28 में से 23, कांग्रेस के 58 में से 32 और आप के 52 में से 22 उम्मीदवारों ने खुद को नामांकन में करोड़पति बताया है। पहले चरण के चुनाव में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.72 करोड़ है। वहीं सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वालों में बीजेपी के अमित अग्रवाल, बीएसपी के एस के शर्मा और सपा के राहुल यादव का नाम शामिल है। इसमें 2 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति को शून्य घोषित किया है। अलीगढ़ से बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी कैलाश कुमार और मुजफ्फरनगर से राष्ट्र निर्माण पार्टी की प्रत्याशी प्रीति ने खुद की संपत्ति को शून्य घोषित किया है।


यूपी चुनाव की लीला, जेल में पति और राजनीतिक विरासत संभालने को चुनावी मैदान में पत्नियां

Share this article
click me!