
सुमित शर्मा
कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। जिसमें से कानपुर का मतदान प्रतिशत 57.07 रहा है। कानपुर-बुंदेलखंड में हुए चुनाव में कानपुर का मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा है। कानपुर की 10 विधानसभाओं सीटों में से चार ऐसी विधानसभा सीटें है, जहां पर सबसे कम मतदान हुआ है। 10 मार्च को जब रिजल्ट आएगा, इन चार विधानसभा सीटों के नतीजे सबसे तेजी से आएंगे। वहीं 6 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
कानपुर एक बार फिर से मतदान प्रतिशत के मामले में पिछड़ गया है। कानपुर में इस बात को बहस भी छिड़ गई है कि क्या वजह रही जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत इतना कम रहा। वहीं वोटरों का मानना है कि जरूरत से ज्यादा की सख्ती इसके पीछे मुख्य वजह मानी जा रही है। जब मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाए गए थे, तो फिर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध क्यों था। बड़ी संख्या में बिना मास्क और मोबाइल लेकर जाने वाले मतदाताओं को वापस लौटा दिया गया।
कानपुर की इन सीटों के जल्दी आएंगे नतीजे
कानपुर की 10 विधानसभा सीटों में से सबसे कम मतदान प्रतिशत आर्यनगर विधानसभा सीट का रहा है। आर्यनगर विधानसभा सीट पर 51 प्रतिशत रहा है। दूसरे नबंर पर सीसामऊ विधानसभा सीट 01.56 लाख वोट पड़े हैं। कल्यानपुर और कैंट सीट पर लगभग 01.95 लाख वोट पड़े हैं। इन विधानसभा सीटों नतीजे बहुत ही जल्द सामने आएंगे। कानपुर की इन चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों में भी बैचेनी बढ़ गई है। मतदान प्रतिशत कम गिरने से राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की है।
कानपुर की 6 सीटों पर निकले मतदाता
कानपुर के ग्रामीण इलाकों में आने वाली विधानसभा सीटों पर जमकर वोट बरसे हैं। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वोटरों घरों से निकले, लेकिन शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं ने रूचि नहीं दिखाई। वहीं बिल्हौर, घाटमपुर, बिठूर में जमकर मतदान हुआ। बिल्हौर में 63.03 प्रतिशत, बिठूर में 62.02 प्रतिशत, घाटमपुर में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। शहरी क्षेत्र से जुड़ी महाराजपुर सीट पर 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्रों की विधानसभा सीटों किदवई नगर में 58.53 प्रतिशत और गोविंद नगर सीट पर 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
केशव प्रसाद बोले- जनता यूपी चुनाव में सिखाए अखिलेश यादव और उनके प्रत्याशियों को सबक
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।